Download the all-new Republic app:

Published 19:10 IST, December 13th 2024

Renukaswamy Murder Case में कन्नड़ एक्टर Darshan Thugudeep को बड़ी राहत, महीनों बाद मिली जमानत

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने रेणुकास्वामी हत्या मामले में कन्नड़ फिल्म अभिनेता दर्शन थुगुदीप को शुक्रवार को जमानत दे दी। अदालत ने दर्शन के साथ, उनकी दोस्त पवित्रा गौड़ा और सात अन्य को भी जमानत दे दी, जो मामले में अभी जेल में हैं।

Follow: Google News Icon
×

Share


कन्नड़ एक्टर दर्शन | Image: Instagram

Darshan Thugudeep Bail: कर्नाटक उच्च न्यायालय ने रेणुकास्वामी हत्या मामले में कन्नड़ फिल्म अभिनेता दर्शन थुगुदीप को शुक्रवार को जमानत दे दी। अदालत ने दर्शन के साथ, उनकी दोस्त पवित्रा गौड़ा और सात अन्य को भी जमानत दे दी, जो मामले में अभी जेल में हैं। अभिनेता को अपने प्रशंसक रेणुकास्वामी की हत्या के आरोप में 11 जून को गिरफ्तार किया गया था। रेणुकास्वामी ने आठ जून को पवित्रा गौड़ा को अश्लील संदेश भेजे थे जिसके बाद यह घटना हुई थी।

अभिनेता को पहले बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा जेल में रखा गया था, लेकिन जब जेल के कुछ कैदियों के साथ उन्हें आराम करते हुए दिखाने वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया में सामने आई तो उन्हें बेल्लारी केंद्रीय जेल में स्थानांतरित कर दिया गया। दर्शन फिलहाल पीठ दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। सूत्रों ने बताया कि पवित्रा गौड़ा फिलहाल रिहा नहीं हो पाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया में दो दिन और लगेंगे तथा वह सोमवार को जेल से बाहर आ सकती हैं।

नौ जून को रेणुकास्वामी (33) का शव बेंगलुरु के सुमनहल्ली में एक नाले के पास मिला था। शव पर कई चोटों के निशान मिले थे। जांच से पता चला कि रेणुकास्वामी को चित्रदुर्ग से अगवा किया गया था और कथित तौर पर उनकी मौत से पहले उन्हें प्रताड़ित किया गया था।

मामले की शुरुआत में चार व्यक्तियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, और वित्तीय विवाद के कारण हत्या की जिम्मेदारी ली। हालांकि, उनके बयानों में असंगतता के कारण अधिकारियों को एक बड़ी साजिश का संदेह हुआ। बाद की जांच में अभिनेता दर्शन, उनकी दोस्त पवित्रा गौड़ा और 15 अन्य लोगों की संलिप्तता पाई गई। दर्शन को 11 जून 2024 को मैसुरु में गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के लिए बेंगलुरु लाया गया। 16 जून तक सभी संदिग्धों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।

अभिनेता को जमानत मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए रेणुकास्वामी के पिता काशीनाथ शिवनगौड़ा ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है। उन्होंने चित्रदुर्ग में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला कि मेरे बेटे की हत्या करने वाले अपराधियों को जमानत मिल गई है। मुझे इसकी विस्तृत जानकारी नहीं है। हमें न्यायपालिका पर भरोसा है। जमानत भले ही मिल गई हो, लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि आरोपियों को सजा मिलेगी।’’

शिवनगौड़ा ने एक बार फिर सरकार से उनकी पुत्रवधू को स्थायी नौकरी देने का अनुरोध किया, जिसने हाल में एक बच्चे को जन्म दिया है। इस बीच, दर्शन को जमानत मिलने की खबर के बाद उनके प्रशंसकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। उत्तरहल्ली-केंगेरी रोड पर स्थित बीजीएस ग्लोबल अस्पताल के बाहर उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ जमा हो गई। उन्होंने अभिनेता की तस्वीर पर माला चढ़ाई, आरती की, दूध से अभिषेक किया और नारियल फोड़े।

एहतियात के तौर पर पुलिस ने अस्पताल के साथ-साथ अभिनेता के आवास के पास भी सुरक्षा बढ़ा दी है। बेल्लारी, चित्रदुर्ग, हुबली, रायचूर, दावणगेरे और राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में भी अभिनेता के प्रशंसकों ने जश्न मनाया। रेणुकास्वामी चित्रदुर्ग के निवासी थे। 

यह भी पढ़ें… 'केस वापसी को तैयार, अल्लू अर्जुन का भगदड़ से लेना-देना नहीं', जेल होने पर बोले मृतक रेवती के पति

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 19:10 IST, December 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.