Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:37 IST, January 21st 2025

BIG BREAKING: जम्‍मू में बड़ी सुरक्षा चूक, रिपब्‍लिक डे वेन्‍यू के पास फायरिंग; गैंगवार में एक की हत्या

गणतंत्र दिवस से पहले जम्‍मू में बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई है। यहां रिपब्‍लिक डे वेन्‍यू के पास फायरिंग हुई है।

Reported by: Ankur Shrivastava
The Jammu and Kashmir Police (JKP) has introduced cutting-edge vehicles named "RAKSHAS" and "SHAURYA" following a recent terror incident in Srinagar. | Image: Republic

गणतंत्र दिवस से पहले जम्‍मू में बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई है। यहां रिपब्‍लिक डे वेन्‍यू के पास फायरिंग हुई है। पुलिस ने इसे गैंगवार बताया है। पुलिस ने बताया कि शहर के ज्वेल चौक पर अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पीड़ित युवक की पहचान सांबा जिले के विजयपुर इलाके के रहने वाले सुमित जंडियाल के रूप में की गई है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना दोपहर 2:30 बजे के आसपास हुई, जब इलाके में इंतजार कर रहे तीन हमलावरों ने जंडियाल पर फायरिंग कर दी।

एडीजीपी (जम्मू) आनंद जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह दो आपराधिक समूहों के बीच गैंगवार है। उन्होंने कहा कि इस घटना में गटारू गिरोह के सदस्य शामिल थे। एडीजीपी ने कहा, "यह एक सामान्य घटना है और इसमें कोई आतंकी पहलू नहीं है। पीड़ित की पहचान सुमित जंडियाल के रूप में हुई है, जिसने जीएमसी जम्मू में दम तोड़ दिया।" उन्होंने कहा कि पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन हमलावर ज्वेल चौक पर पहले से ही इंतजार कर रहे थे और जब जंडियाल अपनी थार से इलाके में पहुंचे, तो हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी और भीड़ का फायदा उठाकर भाग गए। उन्होंने कहा कि एक गोली युवक की गर्दन के पास लगी और उसे जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

जम्‍मू में बढ़ रही गैंगवार की घटना

घटनास्थल मौलाना आजाद स्टेडियम से करीब 100 मीटर दूर है, जहां 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इस इलाके में पुलिस की अच्छी मौजूदगी है, लेकिन फिर भी इलाके में गोलीबारी की घटना हुई। जम्मू में 20 दिनों के भीतर गोलीबारी की यह दूसरी घटना है, इससे पहले 3 जनवरी को न्यू प्लॉट इलाके में बिजली विकास विभाग के एक अधिकारी ने भाजपा नेता के बेटे पर हमला किया था।

इसे भी पढ़ें- सफेद शर्ट, काला चश्‍मा, चेहरे पर मुस्‍कान...शेर की तरह घर पहुंचे सैफ
 

अपडेटेड 20:42 IST, January 21st 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: