Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:44 IST, November 17th 2024

'सनातनी शेर आया...', महाराष्ट्र के चुनावी रण में पवन कल्याण की एंट्री; किसके लिए कर रहे प्रचार?

अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण हाल ही में महाराष्ट्र में बीजेपी के समर्थन में एक रैली करने पहुंचे। इस दौरान उनके मंच पर पहुंचते ही उनके सम्मान में नारे लगे।

Reported by: Digital Desk
Pawan Kalyan | Image: X

Pawan Kalyan : अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण हाल ही में महाराष्ट्र में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में एक रैली करने पहुंचे। इस दौरान उनके मंच पर पहुंचते ही उनके सम्मान में 'शेर आया-शेर आया' के नारे लगने लगे।

इन दिनों महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान अपने चरम पर है। इस बीच जन सेना पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण हाल ही में महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे जहां उन्हें देखते ही माहौल बदल गया। पवन कल्याण के मंच पर पहुंचते ही शेर आया-शेर आया के नारे गूंजने लगे।

'सनातनी हिंदू नेता पवन कल्याण आया…'

इतना ही नहीं, वीडियो में आगे सुना जा सकता है कि मंच पर मौजूद एक शख्स कहता है- ‘कौन आया रे कौन आया?’ फिर कहा जा रहा है- 'शेर आया-शेर आया।' 'सनातनी हिंदू नेता पवन कल्याण आया।'

बालासाहेब ठाकरे से मिली प्रेरणा- पवन कल्याण

जानकारी के मुताबिक, पवन कल्याण महाराष्ट्र में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में रैली करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह भले ही कभी बालासाहेब ठाकरे से नहीं मिले, लेकिन उन्हें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। वह सनातन धर्म पर अन्याय और हमलों के खिलाफ लड़ने में उनकी प्रेरणा रहे।

गौरतलब है कि पवन कल्याण की छवि एक कट्टर हिंदू नेता की है। वह कई मौकों पर खुलकर हिंदुत्व की वकालत करते भी देखे गए हैं।

2014 में बनाई जन सेना पार्टी

बता दें कि पवन कल्याण टॉलीवुड का जाना माना नाम है। तेलुगू फिल्मों में तूती बोलती है। चिरंजीवी इनके भाई हैं। पवन कल्याण ने जितना फिल्मों में सिक्का जमा रखा है, उतनी ही उनकी लोकप्रियता तेलुगू भाषियों के बीच भी है। पवन कल्याण ने अपने भाई और साउथ एक्टर चिरंजीवी की तरह ही राजनीति में कदम रखा और 2014 में अपनी पार्टी जन सेना पार्टी यानि JSP बनाई।

यह भी पढ़ें: 1500 KM की रेंज, सटीक टारगेट; DRDO ने बनाई लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल,टेस्ट सफल; जानिए और खासियत

अपडेटेड 16:30 IST, November 17th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: