Published 22:50 IST, August 22nd 2024
महिला पहलवानों की बरकरार रहेगी सुरक्षा, बृजभूषण के खिलाफ देनी है गवाही; कोर्ट ने DCP को भेजा नोटिस
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों ने सुरक्षा हटाये जाने के खिलाफ राउज ऐवन्यू कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है।
Advertisement
Brij Bhushan Sharan Singh: कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों ने सुरक्षा हटाये जाने के खिलाफ राउज ऐवन्यू कोर्ट में अर्जी दाखिल की।
राउज ऐवन्यू कोर्ट ने पहलवानों की अर्जी अंतरिम आदेश पारित कर पुलिस को पहलवान को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया, जिसे कल गवाह के रूप में पेश होना है। कोर्ट ने कहा है कि अगले आदेश तक सुरक्षा बरकरार रहेगी।
Advertisement
महिला पहलवानों की अर्जी पर डीसीपी दिल्ली को नोटिस
इसके साथ ही कोर्ट ने महिला पहलवानों की अर्जी पर डीसीपी दिल्ली को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। डीसीपी को रिपोर्ट दाखिल कर बताना है कि किन वजहों से महिला पहलवानों की सुरक्षा को वापस लेने का फैसला लिया गया।
Advertisement
विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर लगाए आरोप
Advertisement
विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक्स पर ट्वीट किया कि, ‘जिन महिलाओं को बृजभूषण के खिलाफ कोर्ट में गवाही देनी है, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा दी है।’
हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह से जुड़े यौन शोषण मामले को लेकर बड़ा दावा किया है। विनेश ने अपनी इस पोस्ट में दिल्ली पुलिस, दिल्ली महिला आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग को टैग किया है।
Advertisement
विनेश फोगाट के आरोपों पर दिल्ली पुलिस का जवाब
विनेश फोगाट के आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने जवाब देते हुए लिखा, ''सुरक्षा वापस लेने का कोई आदेश नहीं है। अगर सुरक्षाकर्मी पहुंचने में कोई देरी हुई है तो उसकी जांच की जा रही है।''
22:50 IST, August 22nd 2024