Published 15:15 IST, December 24th 2024
BREAKING: दिनदहाड़े लड़की का फिल्मी स्टाइल में अपहरण, बचाने गए लोगों पर तान दी पिस्टल, भरतपुर से सनसनीखेज खबर; VIDEO
राजस्थान के भरतपुर जिले में एक स्कूली छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण हो गया है। बच्ची का अपहरण बिल्कुल फिल्मी अंदाज में किया गया है।
- भारत
- 3 min read
राजस्थान के भरतपुर जिले में एक स्कूली छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण हो गया है। बच्ची का अपहरण बिल्कुल फिल्मी अंदाज में किया गया है। अचानक से सड़क पर एक बोलेरो गाड़ी आती है और उससे कुछ हथियाबंद बदमाश बाहर आते हैं। बच्ची को जबरन गोद में उठाकर बोलेरो गाड़ी में बैठाकर भागने लगते हैं। बच्चियों के साथी ने उसे बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने पिस्टल निकाल ली और बच्ची को लेकर फरार हो गए। घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई।
भरतपुर के डीग पहाड़ी थाना इलाके में एक 10वीं कक्षा की छात्रा का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया है। यह घटना उस समय की बताई जा रही है जब बच्ची परीक्षा देकर स्कूल से लौट रही थी। थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बोलेरो गाड़ी आए हथियारबंद बदमाशों ने पहले फायरिंग कर दहशत फैलाई फिर फिल्मी अंदाज में बच्ची को गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए।
फिल्मी अंदाज में स्कूली छात्रा का अपहरण
बच्ची की सहेलियों और आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की मगर बदमाशों ने हथियार दिखाकर सबको डरा दिया। घटना के बाद आरोपी लड़की को कार में डालकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पूरी वारदात सड़क पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस फुटैज के आधार पर अपहरणकर्ताओं को पकड़ने और छात्रा को ढूंढने का प्रयास कर रही है। हालांकि, अब तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है।
समाज पर पड़ता है बुरा असर
आज सोशल मीडिया के जमाने में यूजर रोजाना रील, व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर का इस्तेमाल करके अपनी पहचान बनाने में जुटा है लेकिन ज्यादा फॉलोअर्स वाले लोगों और आम यूजर को भी यह मालूम होना चाहिए की समाज के लोगों पर इन वीडियो का क्या असर पड़ता है, क्या वो जो वीडियो डाल रहे हैं वो कानूनी रूप से सही भी है या नहीं? कुछ लोग अपना रूतबा दिखाने के लिए हथियारों के साथ फोटो या वीडियो अपलोड कर देते है। जिससे समाज पर बुरा असर पड़ता है। युवा ऐसी फोटो को देखकर यही करने की चाह भी रखते है। जिससे वे अपराध की दलदल में फंस जाते हैं।
पुलिस को दे सकते है सूचना
लेकिन इंटरनेट पर ऐसा करने वाले लोगों पर अब पुलिस का पूरा ध्यान है। इंटरनेट पर इन दिनों हथियारों के साथ अपनी फोटो पोस्ट करने का चलन सा हो गया है। कुछ लोग तो कई-कई हथियारों के साथ अपनी फोटो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर समाज में दहशत फैलाने का काम करते है। जो कि बिल्कुल गैरकानूनी है। पुलिस लगातार अपील करती है कि अगर कोई हथियार के साथ इंटरनेट मीडिया पर अपनी तस्वीर अपलोड करने के बाद भय पैदा करने वाले संदेश पोस्ट करते हुए दिखाई देता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
हथियार लाइसेंसी हो तो भी वीडियो डालना गैरकानूनी
इंटरनेट मीडिया पर वीडियो या फोटो डालने पर भले ही हथियार लाइसेंसी हो लेकिन उनका सार्वजनिक प्रदर्शन पूरी तरह से गैरकानूनी है। ऐसा करना लाइसेंस जारी करने के लिए तय शर्तों के उल्लंघन और असले के दुरुपयोग की परिधि में आता है। ऐसा करने वालों के शस्त्र लाइसेंस रद्द किया जाएगा और मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Updated 16:43 IST, December 24th 2024