Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 10:20 IST, November 24th 2024

'ये मुगलिया सल्तनत का दौर नहीं...', संभल में मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव को लेकर BJP भड़की

बीजेपी ने कहा कि संभल में कोर्ट के आदेश पर सर्वे करने गई टीम पर पथराव करना, ये निश्चित तौर पर बताता है कि इन लोगों का संविधान पर विश्वास नहीं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
sambhal shahi jama masjid controversy | Image: R Bharat

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने गई अफसरों की टीम पर पथराव को लेकर भारतीय जनता पार्टी भड़क गई है। रविवार को संभल में पुलिस और सर्वेक्षण टीम पर पथराव हुआ है। हाथापाई और धक्कामुक्की के बाद भीड़ बेकाबू हो चुकी है। हजारों लोगों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव बरसाए हैं। ऐसे में पुलिसकर्मियों को भी बल का प्रयोग करना पड़ा है। इस बवाल पर फिलहाल बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है।

बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी कहते हैं कि संभल में कोर्ट के आदेश पर सर्वे करने गई टीम पर पथराव करना, ये निश्चित तौर पर बताता है कि इन लोगों का संविधान पर विश्वास नहीं है। देश की न्याय पालिका और कानून व्यवस्था पर विश्वास नहीं है। राकेश त्रिपाठी ने उपद्रवियों को लेकर कहा कि ये मुगलिया सल्तनत का दौर नहीं है, जो आप जोर दबाव के आधार पर किसी प्रकार की कार्यवाही कर सकते हैं।

'कानून हाथ में लेने की कोशिश तो कठोर कार्रवाई होगी'

बीजेपी प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा- 'अगर किसी तरह की आपत्ति है तो लोकतांत्रिक तरीके से और न्यायपालिका में विश्वास करके, अपील करके ऊपरी अदालत में जाना चाहिए। लेकिन कोई बल प्रयोग करके किसी तरह का कब्जा स्थापित करने की कोशिश कर रहा है तो ये स्वीकार नहीं हो सकता है। राज्य में योगी आदित्यनाथ की सरकार है। कानून व्यवस्था संभालने के लिए बहुत कठोरता से कार्रवाई की जाएगी। निश्चित तौर पर अगर कोई कानून हाथ में लेने की कोशिश करेगा तो कठोर कार्रवाई होगी। हमारी अपील है कि लोग वहां शांति व्यवस्था बनाने का काम करें और कोर्ट के आदेश का पालन करें।'

संभल में क्यों है भारी बवाल?

हिंदू पक्ष संभल में शाही जामा मस्जिद की जगह पर मंदिर होने का दावा कर रहा है। कोर्ट में हिंदू पक्ष की ओर से मस्जिद के अंदर सर्वे की अर्जी डाली गई थी। इस पर स्थानीय अदालत ने सर्वे का आदेश भी दिया। 19 नवंबर को स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंधन समिति के सदस्यों की मौजूदगी में एक सर्वे हुआ। हालांकि उसी के बाद से संभल में विशेष समुदाय के लोग आक्रोशित हैं। स्थिति खराब ना हो, उसके पहले संभल में पहले से ही पुलिसबल की तैनाती है।

हालांकि भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच रविवार को पुलिस और अधकारियों की टीम फिर से सर्वे के लिए गई। सर्वे शुरू होने से पहले ही विशेष समुदाय के लोगों और वहां मौजूद पुलिस के बीच धक्कामुक्की शुरू हो गई। धीरे-धीरे हालात बिगड़ने लगे और लोग बेकाबू होने लगे। कुछ देर बाद भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। सर्वे रोकने के लिए मस्जिद के पास हजारों लोग जमा हैं।

यह भी पढ़ें: संभल की जामा मस्जिद का फिर होगा सर्वे, कोर्ट में दाखिल होनी है रिपोर्ट

अपडेटेड 10:44 IST, November 24th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: