Published 11:15 IST, November 25th 2024
संभल हिंसा के पीछे कौन? जामा मस्जिद के नजदीक घरों से लोग भागे, लटके ताले... पुलिस ढूंढ रही डेटा
Sambhal Violence: संभल में जिस जगह से हिंसा भड़काना शुरू हुई थी, वहां पर रहने वाले लोकल लोग कुछ दिनों के लिए समान बांधकर घर में ताला लगाकर चले गए हैं।
- भारत
- 3 min read
Sambhal News: संभल में हिंसा के बाद कुछ घरों पर ताले नजर आ रहे हैं। पिछले दिन संभल की जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर तनाव पैदा हुआ था। हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद के नजदीक घेरा डाला था, लेकिन इसी बीच पथराव के बाद यहां हिंसा भड़की। 4 लोगों की जान अब तक संभल हिंसा में जा चुकी है। हालांकि हिंसा के अगले दिन संभल में कई घरों पर ताले लगे हुए दिखाई दिए हैं।
जिस जगह से हिंसा भड़काना शुरू हुई थी, वहां पर रहने वाले लोकल लोग कुछ दिनों के लिए समान बांधकर घर में ताला लगाकर चले गए हैं। स्थानीय लोगों के घर छोड़कर जाने के पीछे दो वजह मानी जा रही हैं। पहली वजह तमाम इलाके में रहने लोगों के दिलों में डर बना हुआ है कि आखिरकार दोबारा से हिंसा ना भड़क जाए। ये दूसरा कारण हो सकता है कि जिन उपद्रवियों ने जमकर उत्पाद मचाया है, कहीं उनकी लोकल लोगों की इंवॉल्वमेंट उपद्रवियों के साथ तो नहीं। कहीं लोकल लोगों ने इनको कुछ पत्थर या अन्य सामग्री मुहैया कराई हो, या छत पर जाकर पत्थराव करने का साथ दिया हो। फिलहाल पुलिस जिन घरों पर ताले जड़े हुए हैं, उन घरों की लिस्ट तैयार कर रही है और उनसे पूछताछ जा सकती है।
सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर
संभल पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए है कि संभल हिंसा से जुडी कोई भी भड़काऊ पोस्ट या वीडियो अपलोड करता है तो उसके अकाउंट के बारे में जानकारी निकाली जाए और तुरंत उस अकाउंट से माहौल खराब करने वाला पोस्ट को हटाया जा सके। यूपी पुलिस की साइबर टीम जहां हिंसा हुई है, वहां के बीते 24 घंटे का डंप डेटा निकाल रही है, जिससे ये पता चल सके कि हिंसा वाले कुछ घंटों में बाहर से कितने नंबर उन जगह पर एक्टिव हुए और कितनी देर तक वो नंबर हिंसा वाली जगह पर रुके रहे।
लोकल और बाहरी लोगों की फोन कॉल लिस्ट हो रही तैयार
इसके अलावा लोकल नंबर की एक अलग लिस्ट तैयार की जा रही है और बाहर से आए नंबरों की अलग लिस्ट बनाई जा रही है, जिससे बाहर से आए लोगों से पूछताछ की जा सके कि आप हिंसा वाली जगह पर क्या कर रहे थे, किससे मिलने आए थे और क्या कोई आपका रिश्तेदार रहता है। ऐसे तमाम सवाल करके सभी लोगों को वेरीफाई किया जा रहा है। क्योंकि स्थानीय लोगों ने ऑफ कैमरा यही बताया है कि हिंसा करने वाले लोग बाहर से आए थे।
देर रात पुलिस ने रेड कर कई लोगों को उठाया
मुरादाबाद DIG मुनिराज बताते हैं कि अभी पूरी तरह इलाके में माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है। पूरे इलाके में पेट्रोलिंग की है। इलाके में सब शांति है और हम इलाके के लोगों से लगातार बातचीत कर रहे हैं कि सब शांत रहें और अफवाहों पर ध्यान ना दें। उन्होंने कहा कि अभी तक 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। देर रात संभल के कई इलाकों में रेड की गई है। रेड के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ चल रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमारी एक टीम सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए हैं, जिससे कोई भड़काऊ पोस्ट य वीडियो अपलोड हो रहा है तुरंत हटाया जा सके। DIG ने कहा कि हमारे पास प्रयाप्त वीडियो और फोटो हैं, जिनके आधार पर लोगों की पहचान करने में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: संभल हिंसा के बाद सख्त प्रशासन, स्कूल-इंटरनेट बंद
Updated 11:15 IST, November 25th 2024