Published 09:31 IST, November 5th 2024
BREAKING: 5 करोड़ रुपए या मंदिर में मांगो माफी...सलमान खान को फिर मिली जान से मारने धमकी
बॉलीवुड के दंबग सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। एक बार फिर मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में धमकी भरा मैसेज भेजा गया है।
- भारत
- 2 min read
बॉलीवुड के दंबग सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। एक बार फिर मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। मैसेज में कहा गया है कि 5 करोड़ की रंगदारी दो या फिर मंदिर में जाकर माफी मांगों,नहीं तो जान से मार देंगे। यह धमकी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी गई है। धमकी देने वाले ने दावा किया है कि वो लॉरेंस बिश्नोई का भाई है।
धमकी में कहा गया, "अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर (बिश्नोई समाज के मंदिर) में जाकर माफी मांगनी होगी। या 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन्हें मार देंगे। हमारा गैंग अभी भी एक्टिव है।"
कुछ दिनों में सलमान खान को मिली कई धमकियां
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सलमान खान को कई धमकी मिली है। बांद्रा से 56 साल के आजम मोहम्मद मुस्तफा को सलमान खान को धमकी भरा मैसेज भेजने के आरोप में पकड़ा गया था। वर्ली पुलिस ने एक गुमनाम धमकी मिलने के बाद मामला दर्ज किया था। इसमें एक्टर की जान को खतरे में डालने की चेतावनी के साथ 2 करोड़ रुपए की मांग की गई थी।
सलमान खान काला हिरण के शिकार के मामले में आरोपी थे। उनके खिलाफ कोर्ट में लंबे समय तक केस चला। हिरण के शिकार लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को मारने की धमकी दी थी। बिश्नोई गिरोह के अपराधियों ने सलमान के घर के बाहर फायरिंग की थी। पिछले दिनों NCP (अजीत पवार) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई। वह सलमान खान के करीबी थे। इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया है। इसके बाद से सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Updated 11:06 IST, November 5th 2024