Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:16 IST, January 16th 2025

Saif Ali Khan: थोड़ा और गहरा होता घाव तो सैफ को मार जाता लकवा, पूरी जिंदगी नहीं हो पाते खड़े; डॉक्‍टर ने बताया सबकुछ

सैफ की सर्जरी करने वाले न्यूरोसर्जन डॉ. नितीन डांग ने बताया कि ढ़ की हड्डी के थोरेसिक वाले भाग में चाकू लगी थी, जहां से बहुत सारा स्पाइनल फ्लूड लीक हुआ है।

Reported by: Digital Desk
Saif Ali Khan was attacked at his residence in Mumbai in the wee hours of Jan 16 | Image: X

Attack On Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर जानलेवा हमले से पूरा देश सन्‍न है। अज्ञात शख्‍स ने सैफ पर चाकू से 6 हमले किए। लीलावती अस्‍पताल (Lilavati Hospital Mumbai ) में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि उनकी हालत में सुधार है और वो खतरे से बाहर हैं। एहतियातन उन्‍हें ICU में डॉक्‍टरों की निगरानी में रखा गया है। डॉक्‍टरों ने बताया कि सैफ अली खान को 4 गहरे घाव और 2 नॉर्मल घाव आए हैं।

सैफ की रीढ़ की हड्डी में 2.50 इंज का चाकू का टुकड़ा घुसा था और अंदर ही टूट गया था। डॉक्‍टरों ने सर्जरी कर उसे बाहर निकाल दिया है। डॉक्‍टरों का कहना है कि रीढ़ की हड्डी में लगने वाले चाकू थोड़ी अंदर तक और गया होता तो सैफ को लकवा (पैरालाइसिस) हो सकता था। उन्‍होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा होता तो शायद सैफ पूरी उम्र खड़े नहीं हो पाते। पर उपर वाले की आशीर्वाद से ऐसा नहीं हुआ और सैफ सुरक्षित हैं।

स्पाइनल फ्लूड ज्‍यादा होता लीक तो होते गंभीर परिणाम (spinal fluid leakage)

सैफ की सर्जरी करने वाले न्यूरोसर्जन डॉ. नितीन डांग ने बताया कि सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी के थोरेसिक वाले भाग में चाकू लगी थी, जहां से बहुत सारा स्पाइनल फ्लूड निकल गया। सबसे पहले चाकू निकाली गई और स्पाइनल फ्लूड को बंद कर दिया गया। इसके बाद सैफ अली खान खतरे से बाहर है। हालांकि सवाल यह है कि स्पाइल कॉर्ड ही वह नस है जो सीधा दिमाग से जुड़ा होता है, और अगर इस नस में डैमेज ज्यादा है तो इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं।

आपको बता दें कि  स्पाइनल कॉर्ड नस ही होती है जो सीधे दिमाग से जुड़ी होती है। स्पाइनल कॉर्ड दिमाग से शरीर के विभिन्न हिस्सों तक संकेतों को पहुंचाता है और फिर वहां के संकेतों को दिमाग तक पहुंचाता है। यह मस्तिष्क और शरीर के बीच एक संचार नेटवर्क के रूप में कार्य करता है। जैसा कि कहा जा रहा है सैफ अली खान के स्पाइन तक चाकू पहुंची है।

इस लिहाज से स्पाइनल कॉर्ड डैमेज हुआ होगा पर कितना डैमेज हुआ है, इस बात का पता नहीं है। इसलिए पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेकिन अगर किसी का स्पाइनल कॉर्ड बहुत ज्यादा डैमेज हो गया है तो इससे पैरालिसिस यानी लकवा भी मार सकता है। वहीं दूसरी ओर स्पाइनल कॉर्ड से फ्लूड ज्यादा निकलने से इंफेक्शन का खतरा बना रहता है।

स्पाइनल फ्लूइड लीकेज क्या है?

स्पाइनल फ्लूइड लीकेज तब होता है जब मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के चारों ओर मौजूद Fluid किसी चोट,सर्जरी या किसी दूसरी वजह से लीक होने लगता है। यह तरल पदार्थ मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को सुरक्षा देता है और उनके चारों ओर एक कुशन की तरह काम करता है। इसके लीक होने से बॉडी में कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं।

स्पाइनल फ्लूइड लीकेज की वजह से होने वाली परेशानियां

  • पॉश्चुरल हेडेक हो सकता है। ये दर्द जब आप खड़े होते हैं या बैठते हैं तब होता है।
  • गर्दन और पीठ में दर्द
  • लीकेज से मस्तिष्क पर दबाव पड़ सकता है जिससे आंखों से धुंधला दिखाई दे सकता है।
  • सुनने में समस्या हो सकती है। कानों से घर्षण जैसी आवाज सुनाई दे सकती है।
  • मरीज को चक्कर आना, हल्का महसूस होना और थकान हो सकती है।
  • स्पाइनल फ्लूइड लीकेज के कारण मरीज के हाथों और पैरों में सुन्नपन या झुनझुनी महसूस हो सकती है।

कब डिसचार्ज होंगे सैफ अली खान

डॉक्टर्स के मुताबिक, सैफ अली खान को 2 दिनों में डिस्चार्ज किया जा सकता है। कल से उन्हें चलने के लिए तैयार किया जाएगा। और कल से ही उनकी फिजियोथैरेपी भी शुरू हो जाएगी। और एक हफ्ते के बाद सैफ शूटिंग के लिए तैयार हो जाएंगे। आपको बता दें कि गुरुवार की रात करीब 3 बजे सैफ के घर में हमलावर घुसा था। 

एफआईआर कॉपी के मुताबिक, उनकी स्टाफ नर्स ने बयान दिया है कि हमलावर ने रात में बाथरूम से निकलक उन्हें धमकी दी और साथ ही एक करोड़ रुपये की मांग भी की। हमलावर सैफ के छोटे बेटे जेह की तरफ भी हेक्साब्लेड लेकर दौड़ा था। इस बीच स्टाफ नर्स से हाथापाई में पहले नर्स की उंगली में चोट आई फिर बीच में आए सैफ पर हमलावर ने एक के बाद एक कई बार हेक्साब्लेड से हमला किया। जब तक सैफ का पूरा स्टाफ आया तब तक हमलावर वहां से भाग चुका था।

इसे भी पढ़ें- चाकू की नोक पर 1 करोड़ की डिमांड? तो क्या चोरी की नीयत से नहीं घुसा था हमलावर, सैफ अली खान हमले मामले में नया ट्विस्ट

अपडेटेड 15:39 IST, January 17th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: