Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:49 IST, September 29th 2024

सचिन पायलट ने ‘PoK’ संबंधी BJP की ‘चुनावी बयानबाजी’ की आलोचना की

पायलट ने BJP की हाल में ‘‘PoK जम्मू कश्मीर का हिस्सा होगा’, संबंधी ‘‘चुनावी बयानबाजी’’ की आलोचना की और पूछा कि जब उसके पास 10 साल तक पूर्ण बहुमत वाली सरकार थी तो उसे यह कदम उठाने से किसने रोका था।

Congress MLA Sachin Pilot. | Image: PTI

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हाल में ‘‘पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) जम्मू कश्मीर का हिस्सा होगा’, संबंधी ‘‘चुनावी बयानबाजी’’ की रविवार को आलोचना की और पूछा कि जब उसके पास 10 साल तक पूर्ण बहुमत वाली सरकार थी तो उसे यह कदम उठाने से किसने रोका था। विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे कांग्रेस महासचिव ने यह भी विश्वास जताया कि उनकी पार्टी हरियाणा में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़कर पहले से कहीं अधिक सीट हासिल कर सकती है।

पायलट ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि…

पायलट ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि कांग्रेस को हरियाणा में दो-तिहाई से अधिक बहुमत मिल सकता है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जमीनी हकीकत को भांपते हुए चुनाव प्रचार में रुचि नहीं दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी और जम्मू में भ्रम पैदा करने की कई ताकतों की कोशिशों के बावजूद कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस का सामूहिक प्रचार अभियान यह सुनिश्चित करेगा कि वे आसान बहुमत से सरकार बनाएं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले सप्ताह कहा था कि भाजपा के सत्ता में लौटने के बाद पीओके, जम्मू कश्मीर का हिस्सा बन जाएगा। इसके बारे में पूछने पर पायलट ने कहा, ‘‘मुझे हैरानी है कि एक राज्य का मुख्यमंत्री ठीक चुनाव के दौरान यह बयान दे रहा है। वे पिछले 10 साल से सत्ता में हैं। मैं आपको याद दिला दूं कि संसद ने पहली बार 1994 में पीओके को वापस लेने का एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया था और तब कांग्रेस की सरकार थी। हम सत्ता में थे और हमने संसद के जरिए यह प्रतिबद्धता जताई थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा 10 साल से सत्ता में है, 10 साल तक उसके पास पूर्ण बहुमत रहा, उन्हें यह कदम उठाने से किसने रोका?’’

ये भी पढ़ें - उड़ गए चिथड़े, अंगूठी से हुई नसरल्लाह की पहचान... इजरायल ने किया खात्मा!

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:49 IST, September 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.