Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:33 IST, February 29th 2024

Rule Change from 1st March 2024: 1 मार्च से हो जाएगा इन नियमों में बदलाव, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Rule Change from 1st March 2024: एक मार्च से सोशल मीडिया, फास्टैग, एलपीजी सिलेंडर इत्यादि से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव होने वाला है।

Reported by: Kajal .
1 मार्च से बदलेंगे ये नियम | Image: PTI

Rules change from 1st March 2024: आज फरवरी महीने का आखिरी दिन है और कल से नया महीना यानी मार्च शुरू होने वाला है। नए महीने की शुरुआत कुछ जरूरी नियमों में बदलाव के साथ होती है। जिसका असर सीधे तौर पर आम आदमी के जेब पर पड़ता है।

एक मार्च से कुछ जरूरी नियमों में बदलाव होने वाला है। जो आपका बजट हिलाकर रख सकते हैं। आइए बिना किसी देरी के जान लेते हैं मार्च महीने में होने जा रहे इन बड़े बदलावों के बारे में।

1 मार्च से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव

सोशल मीडिया का नया नियम

सोशल मीडिया से जुड़े नए नियम 1 मार्च से लागू हो जाएंगे। दरअसल, सरकार ने हाल ही में आईटी नियमों में कुछ बदलाव किया है, जिसके अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर गलत फैक्ट डालने पर भारी भरकम जुर्माना देना होगा। इसलिए अब सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी पुख्ता जरूर जुटा लें।

LPG सिलेंडर की कीमत में हो सकता है बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडरों की नई कीमतें जारी करती हैं। हालांकि इस बार फरवरी महीने में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। ऐसे में सभी की नजरें अब एक मार्च पर टिकीं हैं। माना जा रहा है कि इस बार तेल कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमत में कुछ मामूली बदलाव कर सकती है। वहीं, हालिया समय में गैस सिलेंडर के रेट की बात करें तो 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1053 रुपये है। अब देखते हैं कि एक मार्च से एलपीजी सिलेंडर की कीमत में उछाल आएगा या इसके रेट कुछ कम किए जाएंगे।

फास्टैग

एक मार्च से गाड़ी में लगने वाले फास्टैग को लेकर नियम बदल जाएगा। दरअसल, नेशनल हाईवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग (Fastag) की केवाईसी पूरी करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी तय की है। जिसके बाद अगर आप तय डेडलाइन तक केवाईसी पूरी नहीं कराते हैं तो आपके फास्टैग को ब्लैकलिस्ट या डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। जिस कारण आपको दोगुना टोल टैक्स देना पड़ सकता है। इसलिए अगर आपने अभी तक अपने फास्टैग को अपडेट नहीं करवाया है तो फौरन करा लीजिए।

बैंक की छुट्टी

अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम पेंडिंग है तो उसे फौरन निपटा लीजिए क्योंकि मार्च महीने में बैंकों की लंबी छुट्टियां होने वाली हैं। मार्च में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे। जिनमें दो शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें: Vivah Muhurat: मार्च में शादी के लिए सिर्फ 10 दिन रहेंगे खास, नोट करें तारीख और विवाह का शुभ मुहूर्त
 

अपडेटेड 10:26 IST, February 29th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: