Download the all-new Republic app:

Published 14:24 IST, September 7th 2024

क्या आपके घर में भी हैं पालतू जानवर? दिखाया कुछ निकला कुछ, पढ़ें रिसर्च

शोधकर्ताओं ने 12 महीने तक 6,000 से अधिक लोगों पर अध्ययन किया और पाया कि पालतू जानवर रखने वाले लोगों का मानसिक स्वास्थ्य उन लोगों की तुलना में थोड़ा खराब था, जिनके पास पालतू जानवर नहीं थे।

Follow: Google News Icon
×

Share


Pets impact on your well being | Image: Unsplash

एक हालिया अध्ययन में कहा गया है कि पालतू जानवर रखने के लाभ बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए गए हैं। शोधकर्ताओं ने 12 महीने तक 6,000 से अधिक लोगों पर अध्ययन किया और पाया कि पालतू जानवर रखने वाले लोगों का मानसिक स्वास्थ्य उन लोगों की तुलना में थोड़ा खराब था, जिनके पास पालतू जानवर नहीं थे।

डेनमार्क के आरहूस विश्वविद्यालय की शोधकर्ता क्रिस्टीन पार्सन्स ने कहा…

यह निष्कर्ष पालतू जानवर रखने वालों का मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होने की लोकप्रिय धारणा के विपरीत है। हालांकि, अकेले रहने वाले प्रतिभागियों के एक छोटे समूह में, पालतू जानवर रखने वाले लोग, बिना पालतू जानवर वाले लोगों की तुलना में अकेलेपन का कम अनुभव करते पाए गए। डेनमार्क के आरहूस विश्वविद्यालय की शोधकर्ता क्रिस्टीन पार्सन्स ने कहा, “हालांकि, इस विषय पर किए गए शोध में मिले-जुले निष्कर्ष निकले हैं, लेकिन हम यह जानकर वास्तव में आश्चर्यचकित थे कि पालतू जानवरों के मालिकों ने कोविड महामारी के दौरान अवसाद, चिंता का थोड़ा अधिक अनुभव किया।” पार्सन्स ने कहा, “यह एक व्यापक जनधारणा के विपरीत है कि पालतू जानवर मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं।”

‘मेंटल हेल्थ एंड प्रिवेंशन’ पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में ब्रिटेन के 6,018 लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें से 54 प्रतिशत पालतू जानवरों के मालिक थे और 46 प्रतिशत के पास पालतू जानवर नहीं थे। अध्ययन के दौरान प्रतिभागियों ने अप्रैल 2020 से अगले 12 महीनों तक नियमित अंतराल पर ऑनलाइन प्रश्नावली के जरिये पालतू जानवर से शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर के बारे में बताया।

ये भी पढ़ें - Ganesh Chaturthi : दक्षिण भारत में विनायक चतुर्थी के पर्व की मची धूम...

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:24 IST, September 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.