Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:31 IST, October 28th 2024

जम्मू-कश्मीर पर बोले रविंद्र रैना, कहा- फिर अस्थिर करने की साजिश रची जा रही

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींदर रैना ने सोमवार को कहा कि क्षेत्र को फिर अस्थिर करने की साजिशें रची जा रही हैं।

रविंद्र रैना | Image: PTI

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींदर रैना ने सोमवार को कहा कि क्षेत्र को फिर अस्थिर करने की साजिशें रची जा रही हैं। बडगाम जिले में डॉ. शाहनवाज डार के घर का दौरा करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बंदूकों और ग्रेनेड का यह कारोबार बंद बंद हो जाना चाहिए, क्योंकि इससे किसी को कोई फायदा नहीं होने वाला है।’’

रैना ने कहा

गांदरबल जिले में 20 अक्टूबर को गगनगीर सुरंग के निर्माण स्थल पर हुए आतंकी हमले जिन सात लोगों जान चली गई थी उनमें डार भी शामिल थे। रैना ने कहा, ‘‘बड़ी कोशिशों से जम्मू-कश्मीर शांति और विकास के पथ पर लौटा है, लेकिन क्षेत्र को अस्थिर करने की साजिशें रची जा रही हैं।’’

भाजपा नेता ने कहा कि सरकार और सुरक्षा बल स्थिति से निपटने में अपना काम करेंगे, लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी शांति और स्थिरता बनाए रखने में अपनी भूमिका निभानी होगी।

ये भी पढ़ें - अखनूर आतंकी हमले के बाद सेना का सबसे बड़ा ऑपरेशन, पहली बार उतारे टैंक

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 18:31 IST, October 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.