Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:53 IST, October 27th 2024

लाउड म्‍यूजिक, छलकती शराब...KTR के करीबी के फार्म हाउस में रेव पार्टी, इस हाल में पकड़ी गईं लड़कियां

Rave Party हैदराबाद के बाहरी इलाके जनवाड़ा में जिस पॉश फार्म हाउस में हो रही थी, वो BRS के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री KTR के बहनोई राज पकाला का है।

Reported by: Ruchi Mehra
Rave Party | Image: Pixabay (Representative)

Cyberabad Rave Party News: तेलंगाना के साइबराबाद में रेव पार्टी का भंडाफोड़ हो गया है। साइबराबाद एसओटी पुलिस ने जनवाड़ा के फार्म हाउस में एक VIP रेव पार्टी में छापेमारी कर कई लोगों को हिरासत में लिया। रेव पार्टी का BRS से भी कनेक्शन निकलकर सामने आया है।

रेव पार्टी हैदराबाद के बाहरी इलाके जनवाड़ा में जिस पॉश फार्म हाउस में हो रही थी, वो BRS के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री KTR के बहनोई राज पकाला का है। जनवाड़ा फार्म हाउस रेव पार्टी पर छापेमारी के बाद साइबराबाद पुलिस ने राज पकाला पर मामला दर्ज किया है।

कई लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रेव पार्टी में छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान अवैध शराब और नशीले पर्दाथों के इस्तेमाल का खुलासा हुआ। छानबीन के दौरान विदेशी शराब की बोतलें भी बरामद की गई। छापे में अधिकारियों ने कई लोगों को हिरासत में लिया हैं, जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं। मामले में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रेव पार्टी की मिली थीं सूचना

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक फार्महाउस में रेव पार्टी चल रही है। सूचना मिलने पर पुलिस फौरन ही मौके पर पहुंची। मामले की जांच-पड़ताल की गई और पार्टी में शामिल लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक पार्टी से मिली विदेशी शराब की बोतलें एक्साइज पुलिस को सौंपी गई है। जब्त शराब के लिए कोई वैध लाइसेंस नहीं था और यह राज्य के आबकारी कानूनों का उल्लंघन है। इसको लेकर एक्साइज एक्ट की धारा 34 के तहत भी एक और मामला किया गया।  

टेस्ट में कोकीन पॉजिटिव मिला शख्स

वहीं, अधिकारियों ने संदेह के आधार पर पार्टी में शामिल लोगों का ड्रग टेस्ट किया गया, जिसमें विजय मड्डूरी नाम का एक व्यक्ति को कोकीन पॉजिटिव पाया गया। आगे की जांच के लिए उसोक अस्पताल भेजा गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: Digital Arrest: डिजिटल अरेस्ट को लेकर PM मोदी चिंतित, देश के लोगों को दिए स्कैम से बचने के 3 मंत्र

Updated 14:53 IST, October 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.