Published 12:00 IST, October 15th 2024
Rajasthan Weather: कहीं-कहीं हल्की बारिश तो कुछ जगहों पर बूंदाबांदी
पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा या बूंदाबांदी दर्ज की गयी जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। सबसे अधिक, दो मिलीमीटर बारिश प्रतापगढ़ में दर्ज की गयी।
Heavy Rains | Image:
PTI
राजस्थान में बीते चौबीस घंटे के दौरान कई जगह हल्की बारिश और बूंदाबांदी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा या बूंदाबांदी दर्ज की गयी जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। सबसे अधिक, दो मिलीमीटर बारिश प्रतापगढ़ में दर्ज की गयी। वहीं राज्य में गंगानगर में 38.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार…
बदलते मौसम के साथ राज्य के अनेक इलाकों में रात का पारा नीचे आने लगा है और बीत चौबीस घंटे में यह फतेहपुर (सीकर) में सबसे कम 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:00 IST, October 15th 2024