Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:03 IST, July 10th 2024

हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश! 11-12 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी; बाढ़ की भी आशंका

Himachal Pradesh में मानसून को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है जिसमें बताया गया है कि आने वाले दिनों में आफत की बारिश हो सकती है।

Reported by: Nidhi Mudgill
हिमाचल प्रदेश में बारिश की चेतावनी | Image: PTI

Himachal Pradesh Heavy Rain: हिमाचल प्रदेश में मानसून को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है जिसमें बताया गया है कि आने वाले दिनों में आफत की बारिश हो सकती है, जिससे राज्य में भारी बारिश होगी, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है, वहीं 11 और 12 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

मानसून के दूसरे हफ्ते में हिमाचल प्रदेश भर में फिलहाल नॉर्मल बारिश दर्ज की जा रही थी। लेकिन अब मौसम विज्ञान केंद्र शिमला का अनुमान है कि आने वाले दिनों में एक बार फिर मानसून रफ्तार पकड़ेगा। फिलहाल बारिश के बाद प्रदेश में तापमान भी सामान्य ही चल रहा है। लेकिन अब भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग और प्रशासन ने लोगों से नदी, नालों और खड्डों के किनारों से दूर रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने शिमला में भी भारी बारिश की संभावना जताई है।

IMD वैज्ञानिक सुरेंद्र पॉल ने बाढ़ की जताई आशंका 

IMD वैज्ञानिक सुरेंद्र पॉल ने कहा है कि, 'जुलाई महीने में अच्छी बारिश हुई है। 1 जुलाई से 33 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। वहीं, राज्य के तीन जिलों ऊना, लाहौल-स्पीति और सिरमौर जिले में कम बारिश हुई है। 20 जुलाई से बारिश की गतिविधि बढ़ जाएगी, 11-12 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। हमने येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में अचानक बाढ़ आने की संभावना भी है।'

 शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने भी जानकारी शेयत करते हुआ बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान सामान्य बारिश दर्ज की गई है। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर, बिलासपुर, शिमला, सिरमौर और चंबा ज़िला में सामान्य से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वही बिलासपुर के मडगांव में भारी से भारी बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें : भारत-रूस के बीच 2030 तक 100 बिलियन ट्रेड टारगेट का लक्ष्य, अहम पॉइंट्स

जून से सितंबर तक होता है आमतौर पर मानसून  

इसके अवाला खबरों में बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में मानसून आमतौर पर जून से सितंबर तक होता है। वहीं कुछ दिनों तक उमस बनी रहाने की आशंका भी जताई जो रही है लेकिन, 11-12 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, इसलिए लोगों को नदी के किनारों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। 

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: सेना ने दो आतंकियों को एनकाउंटर में किया जख्मी

Updated 07:03 IST, July 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.