Published 23:08 IST, September 2nd 2024
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री दर्ज किया गया
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह मौसम सुहाना रहा, जबकि शहर के कई इलाकों में बारिश हुई।
- भारत
- 2 min read
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह मौसम सुहाना रहा, जबकि शहर के कई इलाकों में बारिश हुई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य तापमान से थोड़ा कम है।
आईएमडी के मुताबिक, दिन के दौरान 0.01 से 0.04 मिलीमीटर के बीच मामूली वर्षा दर्ज की गई।
शहर में इस वर्ष अब तक 837.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो सामान्य से 56 प्रतिशत अधिक है।
आईएमडी के मुताबिक, दिन में आर्द्रता 88 प्रतिशत से 72 प्रतिशत के बीच रही।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है, जिसमें शहर में आमतौर पर बादल छाए रहने तथा हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया गया है।
विभाग ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 86 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 के बीच ‘‘संतोषजनक’’, 101 और 200 के बीच ‘‘मध्यम’’, 201 और 300 के बीच ‘‘खराब’’, 301 और 400 के बीच ‘‘बेहद खराब’’ और 401 से 500 के बीच ‘‘गंभीर’’ माना जाता है।
Updated 23:08 IST, September 2nd 2024