Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:49 IST, April 1st 2024

मौत का केक! पंजाब पुलिस को नहीं मिली वो दुकान जहां से Cake हुआ डिलीवर, घरवालों ने ढूंढ निकाला

पंजाब के पटियाला में केक खाने से दस साल की बच्ची की मौत पर बड़ा खुलासा हुआ है। घरवालों ने उस दुकान का पता ढूंढ निकाला है जहां से केक डिलीवर किया गया था।

Reported by: Rupam Kumari
केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत | Image: X

पंजाब के पटियाला से रविवार को दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। एक परिवार ने दावा किया है कि केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची की मौत उसके जन्मदिन वाले ही दिन हो गई। पल भर में परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेकरी मालिक समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, अब परिवार ने भी ऑनलाइन केक डिलीवरी करने वाली दुकान का पता निकाल लिया है।

पटियाला से आई इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। मृतक बच्ची की पहचान मानवी के रूप में हुई है। 10 साल की बच्ची की मौत के बाद परिवार वालों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने एक्शन लेते हुए बेकरी मालिक समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मगर पुलिस उस दुकान का पता नहीं निकाल पाई जहां से Cake ऑनलाइन डिलीवर हुआ था। मगर बच्ची के घर वालों ने दुकान का पता खोज निकाला है।

न्यू इंडिया बेकरी से डिलीवर हुआ था केक

केक के आर्डर जोमैटो से किया गया था। जांच पता चला कि जिस फॉर्म से केक की डिलीवर की गई थी वो फर्जी था। असल में ये केक न्यू इंडिया बेकरी से डिलीवर की गई थी। मानवी की मौत के बाद परिजनों ने केक भेजने वाले कान्हा फर्म के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मगर पुलिस जब इसकी जांच करने निकली तो पता चला कि उसमें जो पता दिया गया था वो फर्जी निकला और वहां ऐसी कोई दुकान ही नहीं थी।

बच्ची की परिजनों ने ढूंढ निकाला दुकान का पता

मानसी के परिजनों ने सच्चाई का पता करने के लिए  30 मार्च को फिर से जोमैटो के जरिए उसी कान्हा फर्म से फिर एक केक मंगवाया और जब केक की डिलीवरी करने एजेंट पहुंचा तो घरवालों ने उसे पकड़ लिया। फिर पुलिस को इसकी सूचना दी गई।  पुलिस डिलीवरी एजेंट के साथ केक भेजने वाली दुकान पर पहुंची तो पता चला कि कान्हा फर्म फर्जी थी और केक न्यू इंडिया बेकरी से भेजा गया था।

न्यू इंडिया बेकरी का मालिक फरार

अब पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए न्यू इंडिया बेकरी के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है जबकि इसका मालिक फरार है। मैनेजर रणजीत, कर्मचारी पवन और विजय को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक,न्यू इंडिया बेकरी के मालिक ने ही कान्हा फर्म नाम से एक और बेकरी रजिस्टर्ड करा रखा था और जोमैटो पर डिलीवरी के लिए इसी नाम का इस्तेमाल करता था। मामले में ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने भी घटना पर दुख जताते हुए इस फर्म को अपनी लिस्ट से बाहर कर दिया। 

यह भी पढ़ें: जन्मदिन पर मौत! केक खाकर मरी 10 साल की बच्ची, मातम में बदली बर्थडे पार्टी; पटियाला में दर्दनाक घटना
 

Updated 18:39 IST, April 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.