Download the all-new Republic app:

Published 14:39 IST, August 24th 2024

देव दर्शन को निकले 4 दोस्त, सड़क किनारे रोकी कार,पीछे से डंपर ड्राइवर ने ठोका, मौत का खौफनाक VIDEO

महाराष्ट्र के पुणे में सोलापुर हाइवे पर हिट एंड रन केस का मामला देखने को मिला। यहां एक तेज रफ्तर डंपर ने सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट कार में जोरदार टक्कर मार दी।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
×

Share


Pune Accident: महाराष्ट्र के पुणे में सोलापुर हाइवे पर हिट एंड रन केस का मामला देखने को मिला। यहां एक तेज रफ्तर डंपर ने सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर हालात में अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहे हैं। घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो हई। सड़क पर मौत का खौफनाक मंजर देखने को मिला।

घटना 21 अगस्त को पुणे -सोलापुर हाईवे पर हुआ, जिसकी वीडियो अब सामने आया है। हाइवे पर 4 दोस्त अपनी स्विफ्ट कार   कार पेट्रोल पंप के पास खड़ी करते ठीक कर रहे थे। कार सड़के किनारे में खड़ी थी। इस बीच एक डंपर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी और कई मीटर तक आगे घसीटते हुए ले गई।

रौंगटे खड़े कर देना वाला  CCTV फूटेज

रौंगटे खड़े कर देना वाला वीडियो पेट्रोल-पंप में लगे CCTV में कैद हो गई। हादसे में 30 साल के रोहित प्रकाश पोकले की कमर पर डंपर का पहिया चढ़ने से मौत हो गई, जबकि सूरज मधुकर पेटाडे, विजय श्रीनिवास धीरसागर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, एक दोस्त ने डंपर को तेजी आते देख वहां से भागकर जान बचा ली।

डंपर चालक हुआ गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, ड्रंपर का ड्राइवर उस वक्त नशे की हालत में था। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पेट्राल पंप में लगे CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे स्विफ्ट कार खड़ी है। कार का बोनेट खुला है जिससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि कार में कुछ दिक्कत आई होगी। चारों दोस्त कार के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। इस बीच पीछे से एक डंपर आता है जिसे देखते एक दोस्त हाथ दिखाकर कर रूकने को कहता है। मगर डंपर तेजी से उनकी तरफ बढ़ा और कार को घसीटते हुए आगे ले गया। 

यह भी पढ़ें: कोबरा को टॉफी के डिब्बे में बंद कर अस्पताल पहुंचा शख्स-Video
 

Updated 17:01 IST, August 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.