पब्लिश्ड 11:34 IST, October 24th 2024
कांग्रेस की किरकिरी! दरवाजे के बाहर खड़गे, अंदर प्रियंका का नामांकन...BJP ने वीडियो दिखाकर घेर लिया
तथाकथित वीडियो में मल्लिकार्जुन खड़गे एक दरवाजे के पीछ खड़े दिखाई देते हैं। गेट हल्का खुला हुआ था, जहां से खड़गे अंदर झांक रहे थे। BJP ने वीडियो शेयर किया है।
- भारत
- 3 min read
Mallikarjun Kharge Video: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कथित तौर पर प्रियंका गांधी के नामांकन के दौरान कमरे से बाहर रखने पर पार्टी की खूब किरकिरी हो रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे का एक तथाकथित वीडियो भारतीय जनता पार्टी ने शेयर किया है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष को दरवाजे से अंदर की ओर झांकते हुए देखा गया, जहां प्रियंका गांधी नामांकन दाखिल कर रही थीं और राहुल गांधी-सोनिया गांधी साथ में मौजूद थे। बीजेपी इसे दलित नेता का अपमान बताते हुए कांग्रेस को घेर रही है।
तथाकथित वीडियो में मल्लिकार्जुन खड़गे एक दरवाजे के पीछ खड़े दिखाई देते हैं। दरवाजा हल्का सा खुला हुआ था, जहां से खड़गे अंदर झांक रहे थे। दरवाजे पर एक व्यक्ति भी खड़ा हुआ दिखता है, जो गेट पर व्यवस्था को संभाल रहा था। बीजेपी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'आज जिस तरह से मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रियंका वाड्रा के नामांकन के समय कमरे से बाहर रखा गया। ठीक उसी तरह राहुल गांधी आरक्षण हटाने के बाद दलित समाज के लोगों को सम्मान और अवसरों से वंचित रखेंगे। अगर गांधी परिवार खड़गे को ऐसे अपमानित कर सकता है तो दलित समाज के प्रति इनके मन में कितनी घृणा होगी, ये समझा जा सकता है।'
कांग्रेस में दलित का कोई सम्मान नहीं- हिमंता
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा कहते हैं- 'खड़गे को बाहर खड़ा कर दिया। कल का वीडियो देखने के बाद बताने के लिए कुछ नहीं बचा है। कांग्रेस में दलित का कोई सम्मान नहीं है। राहुल गांधी ढोंगी हैं। वो एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखते हैं- ''आज वायनाड में तथाकथित त्रिमूर्ति (गांधी परिवार) की तरफ से मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे वरिष्ठ सांसद और दलित नेता के प्रति दिखाए गए अनादर को देखना बेहद निराशाजनक है। चाहे वो AICC या PCC का अध्यक्ष हो, क्या परिवार उन लोगों को अपमानित करने में गर्व महसूस करता है, जिन्हें वो सिर्फ रबर स्टैम्प मानते हैं?'
प्रियंका गांधी ने वायनाड से नामांकन दाखिल किया
प्रियंका गांधी को कांग्रेस ने राजनीति में लॉन्च कर दिया है। पहली बार प्रियंका चुनाव लड़ने जा रही हैं। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद वायनाड लोकसभा सीट खाली होने पर कांग्रेस ने उनकी बहन प्रियंका गांधी को टिकट दिया है। बुधवार को प्रियंका गांधी वायनाड में नामांकन करने गईं। राहुल गांधी के अलावा सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल जैसे नेताओं की मौजूदगी रही। हालांकि कथित तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे को कमरे से बाहर रखकर कांग्रेस विवाद में फंस गई है।
Updated 11:34 IST, October 24th 2024