Published 21:26 IST, September 25th 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास के निधन पर शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास के निधन पर शोक व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि क्षेत्र में जनकल्याण के अपने कार्यों के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। व्यास का बुधवार को राजस्थान के जोधपुर में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थीं।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "राजस्थान के सूरसागर की पूर्व विधायक और भाजपा की वरिष्ठ नेता श्रीमती सूर्यकांता व्यास जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। क्षेत्र में जनकल्याण के अपने कार्यों के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।"
उन्होंने कहा, "हाल की मेरी जोधपुर यात्रा के दौरान उनसे मिलने का अवसर प्राप्त हुआ था, जब उन्होंने विशेष रूप से एयरपोर्ट आकर मुझे आशीर्वाद दिया। शोक की इस घड़ी में मैं उनके प्रशंसकों और परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।"
व्यास 1990 में पहली बार विधायक चुनी गई थीं। वह सूरसागर एवं जोधपुर सीट से तीन-तीन बार विधायक रहीं। उन्हें 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया।
Updated 21:26 IST, September 25th 2024