Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:51 IST, September 22nd 2024

राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी ASOSAI के सम्मेलन का उद्घाटन, जानें पूरी जानकारी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को यहां सर्वोच्च लेखा परीक्षा संस्थाओं के एशियाई संगठन (एएसओएसएआई) की बैठक का उद्घाटन करेंगी।

President Murmu | Image: PTI/file

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को यहां सर्वोच्च लेखा परीक्षा संस्थाओं के एशियाई संगठन (एएसओएसएआई) की बैठक का उद्घाटन करेंगी। चार दिवसीय सम्मेलन के बाद पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने में सर्वोच्च लेखा परीक्षा संस्थानों (एसएआई) की उभरती भूमिका पर चर्चाओं की एक शृंखला आयोजित की जाएगी।

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने बयान में कहा…

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने बयान में कहा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 सितंबर, 2024 को यहां एएसओएसएआई की प्रतिष्ठित 16वीं सभा का उद्घाटन करेंगी।” इस वर्ष की सभा का एक प्रमुख आकर्षण भारत के कैग गिरीश चंद्र मुर्मू द्वारा 2024-2027 की अवधि के लिए एएसओएसएआई के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करना है।

कैग ने कहा, “उनके नेतृत्व से एसोसिएशन को सार्वजनिक लेखा परीक्षा में, विशेष रूप से एशिया भर में शासन ढांचे को मजबूत करने में नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने की उम्मीद है।” कार्यक्रम के तहत प्रतिनिधि डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना तथा समावेशन एवं पहुंच पर एक दिन की संगोष्ठी में भी भाग लेंगे। इस सम्मेलन में 42 देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 200 प्रतिनिधि भाग लेंगे। एएसओएसएआई की स्थापना 1979 में 11 सदस्यों के साथ हुई थी। आज 48 शीर्ष ऑडिट संस्थान इसके सदस्य हैं। एएसओएसएआई की पहली बैठक और संचालन परिषद की बैठक मई, 1979 में नयी दिल्ली में हुई थी।

ये भी पढ़ें - सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर मुकदमा, अपहरण और मारपीट के आरोप

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:51 IST, September 22nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.