Download the all-new Republic app:

Published 20:46 IST, September 19th 2024

'यहां हापुड़ वाला जूस, थूक लगी रोटी नहीं मिलेगी...', गोरखपुर में ऐसा क्यों बोले CM योगी आदित्यनाथ

UP News: गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने एक कार्यक्रम में कहा कि यहां हापुड़ वाला जूस, थूक लगी रोटी नहीं मिलेगी।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
×

Share


सीएम योगी आदित्यनाथ | Image: PTI/file

UP News: बीते दिन हापुड़ से एक घटना सामने आई थी, जहां जूस में पेशाब मिलाकर बेचने का मामला हुआ था। इससे पहले एक घटना आई थी, जिसमें रोटी में थूक लगाकर ग्राहकों को दी जा रही थी। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल सीएम योगी ने गोरखपुर के रामगढ़ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का लोकार्पण किया।

रेस्टोरेंट के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान हापुड़ वाली घटना पर तंज कसते हुए यूपी सीएम योगी ने कहा, "यहां 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलेगी। कम से कम यहां हापुड़ वाला जूस नहीं मिलेगा। थूक लगी रोटी भी परोसी नहीं जाएगी। रामगढ़ ताल में 3 मंजिला रेस्टोरेंट में देशभर से लोग आ सकेंगे।"

UP के विकास से SP-BSP को हो रही परेशानी: CM योगी

UP सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “विकास भी चल रहा है, लोक-कल्याण भी है, सुरक्षा का बेहतर माहौल भी है, तो स्वाभाविक रूप से समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी को परेशानी हो रही है।” सपा को घेरते हुए उन्होंने कहा, "अगर समाजवादी पार्टी का सही चेहरा देखना हो तो, ये चेहरा उनका वहीं है, जो भदरसा में सपा नेता मुइन खान ने किया। कन्नौज में इनका एक नवाब सिंह यादव है उसने भी एक बेटी के साथ इसी प्रकार का व्यवहार किया। भदोई में भी इनका एक विधायक है... हरदोई में भी एक अधिवक्ता की हत्या सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के द्वारा की गई। मऊ के अंदर भी इनका नेता इस तरह की दरिंदगी में शामिल है।"

कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं होती, वैसे ही सपा...: CM योगी

समाजवादी पार्टी को घेरते हुए सीएम योगी ने कहा, "ये लोग गरीबों की जमीनों पर कब्जा करते हैं, आराजकता फैलाते हैं। देशद्रोही पत्तों को अपने स्वार्थ के लिए परक्षय देते हैं। इसलिए मैं कह सकता हूं कि जैसे जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही समाजवादी पार्टी के दरिंदे, जो बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, वे भी कभी ठीक नहीं हो सकते। इनको कानून के दायरे में लाकर हमारी सरकार वही कार्य कर रही है, जिसके ये पात्र हैं।"

'माफियाओं के सामने नाक रगड़ने वाले संत-परंपरा पर बोल रहे'

बीते दिन अखिलेश यादव ने साधु-संत और मठाधीशों को माफिया कहा था। इसे लेकर सीएम योगी ने कहा, "माफियाओं के साथ सपा की नजदीकियों को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, "ये नई अयोध्या विकास के लिए देश की पहली सोल सिटी भी बन रही है। एक नई अयोध्या सूर्यवंश की राजधानी आज सोलर सिटी के रूप में बन रही है। ये सपा वाले जो अंधेरे में रहने के आदि हैं, ये कैसे इसको स्वीकार कर सकते हैं। विकास तो इनके एजेंडे का हिस्सा तो कभी रहा ही नहीं है। और सुरक्षा के नाम पर ये प्रदेश के जितने माफिया थे चाहे वो गाजीपुर का रहा हो या प्रयागराज का...ये सब तो इनके चाचाजान जैसे थे। माफियाओं के सामने नाक रगड़ने वाला, दंगाइयों के सामने घुटने टेकने वाला व्यक्ति, आज भारत की 'संत परंपरा' को माफिया कहता है।"

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान पर घिरी कांग्रेस, BJP के वार से तिलमिलाए दिग्विजय सिंह ने क्या कहा?

Updated 20:46 IST, September 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.