Download the all-new Republic app:

Published 21:36 IST, August 28th 2024

'बेटियों पर हाथ डाला तो यमराज के पास पहुंचाएंगे...', मनचलों को सबक सीखाने के लिए CM योगी की दो टूक

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मनचलों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर बेटियों पर हाथ डाला तो यमराज के पास पहुंचाएंगे।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
×

Share


देश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को लेकर देश की जनता में आक्रोश है। आए दिन अपराध की घटनाएं सामने आ रही है। महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से मनचलों और गुंडे मवालियों को चेतावनी दे दी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यूपी की कानून व्यवस्था के साथ कोई भी  किसी प्रकार से उल्लघंन करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों के साथ भेदभाव नहीं करेंगे। गुंडागर्दी फैलाने वालों को छूट नहीं देंगे। अगर किसी ने बहन-बेटियों की इज्जत पर हाथ डालने का दुस्साहस किया तो इसका रास्ता उन्हें सीधे यमराज के घर पहुंचा देगा।"

सीएम योगी 28 अगस्त, बुधवार की दोपहर को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खैरा पहुंचे। इस दौरान ना सिर्फ उन्होंने गुंडागर्दी करने वालों की क्लास लगाई बल्कि विपक्षी दलों को भी जमकर घेरा। उन्होंने कहा, "आपने आजादी के बाद भारत को देखा है। सामाजिक तानेबाने के छिन्न भिन्न किया जा रहा था। जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र के आधार पर भेदभाव के बाद विकास योजनाएं के लाभ दिए गए।"

हम किसी को अव्यवस्था फैलाने नहीं देंगे: CM योगी

CM योगी ने कहा कि आज कोई भी विकास देख सकता है और यह सरकार मकान, नौकरियां और बिजली हर किसी को बिना भेदभाव के उपलब्ध करा रही है। सबका साथ, सबका विकास के नारे को दोहराते हुए उन्होंने कहा, "हम किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे, लेकिन किसी को अराजकता और अव्यवस्था भी नहीं फैलाने देंगे। यदि कोई अराजकता के रास्ते पर चलता है तो वह रास्ता उसे यमराज के पास ले जाएगा।"

विपक्ष पर बरसे सीएम योगी

उन्होंने विपक्षी दलों का नाम लेते हुए कहा, "जब कांग्रेस, समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी को सत्ता मिलती है तो ये लोग सामाजिक ताना बाना नष्ट करते हैं। वे अपनी तुष्टीकरण की योजनाओं के साथ समाज को विकास से दूर ले जाते हैं। इन्होंने देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने का काम किया और आज भी वे यही काम कर रहे हैं।"

इसे भी पढ़ें: 'हिम्मत कैसे हुई असम को धमकाने की? हमें लाल आंखें मत दिखाइए', ममता बनर्जी पर भड़के CM हिमंत

Updated 21:38 IST, August 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.