Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:27 IST, October 30th 2024

सनातन के जितने रोड़े हैं उन्हें खत्म किए बिना हम रुकेंगे नहीं- दीपोत्सव के मौके पर CM योगी की दो टूक

UP Diwali 2024: यूपी में दिवाली का भव्य महोत्सव मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन के रोड़े खत्म किए बिना नहीं रुकेंगे।

Reported by: Kanak Kumari Jha
दिवाली में जमकर गरज सीएम योगी | Image: PTI

UP Diwali 2024: राम की नगरी अयोध्या दीपों की जगमगाहट से रोशन होने जा रही है। लाखों दीपों को प्रज्वलित करने के साथ एकबार फिर से अयोध्या की दिवाली एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है। दीपावली के इस जश्न के बीच कुछ ऐसे तत्व भी हैं, जो खुशी के माहौल में व्यावधान डालने की कोशिश कर रहे हैं। इसे लेकर सीएम योगी ने दो टूक जवाब दिया है।

सीएम योगी ने कहा, "याद करिए आज से 8 साल पूर्व, जब हम पहली बार आए थे। सब लोग ये ही कहते थे कि योगी जी एक काम करो मंदिर कर निर्माण करो। इस ऐतिहासिक दिन की सभी को शुभकामनाएं। दीप-उत्सव का यह आठवां संस्करण है। जब दुनिया कोरोना से जूझ रही थी, तब पीएम मोदी अयोध्या आए और मंदिर का काम शुरू किया और यह अयोध्या के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष है। 500 साल का इंतजार खत्म हुआ।"

अपने रास्ते पर चलते रहे तो सफलता आपके पास आएगी: CM योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि राम ने लोगों को संदेश दिया है कि अगर आप अपने रास्ते पर चलते रहे तो सफलता आपके पास आएगी। 2017 से पहले बिजली नहीं थी, अब हालत देखो। जो लोग मंदिर पर सवाल उठा रहे थे, वे सनातन धर्म पर सवाल उठा रहे थे। सनातन के जितने रोड़े हैं उन्हें खत्म किए बिना हम रुकेंगे नहीं।

सनातन ने सबको गले लगाया: CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "सनातन धर्म ने कभी किसी का अहित नहीं किया, सबको गले से लगाया...जो भी मानवता के मार्ग में, विकास के मार्ग में बैरियर बनेगा, उसकी वही दुर्गति होनी है जो उत्तर प्रदेश के माफियाओं की हुई है।" उन्होंने कहा कि यह वर्ष अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम, अलौकिक है, जब इस वर्ष 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करके एक बार फिर राम लला अपने धाम में विराजमान होकर दुनिया के सभी पीड़ितों को ये संदेश दे गए कि कभी भी अपने पथ से विचलित नहीं होना चाहिए। आज हमारे पास यह अवसर है उन सभी आत्माओं को स्मरण करने का जिनका पूरा जीवन राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित था। मैं इस अवसर पर उन सभी पूज्य संतों को नमन करता हूं, जो 3.5 लाख की संख्या में अपनी शहादत देकर एक ही तमन्ना के साथ इस धरा से अल्विदा हो गए कि अयोध्या में चाहें कुछ भी हो इस धरा पर राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। उनका संकल्प पूरा हुआ। राम लला के विराजमान होने के बाद ये दीपोत्सव का पहला अवसर है। इससे पहले हम लोग बोलते थे और जो हमने कहा वो करके भी दिखाया।

इसे भी पढ़ें: Ayodhya: 'त्रेतायुग के बाद अयोध्या में पहली बार ऐसा दीपोत्सव, 500 साल संघर्ष के बाद रामलला विराजे'


 

Updated 23:41 IST, October 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.