Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 20:51 IST, November 28th 2024

टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने की तेजस्वी ने कर दी तरफदारी, कहा- 'PM बिरयानी खाने जाएं तो...; बवाल तय

तेजस्वी यादव ने कहा, "क्रिकेट टीम को पाकिस्तान क्यों नहीं जाना चाहिए? प्रधानमंत्री बिरयानी खाने जाएं तो अच्छी बात है, भारतीय टीम जाए तो अच्छी बात नहीं?"

Reported by: Deepak Gupta
Tejashwi yadav supported Team India visit to Pakistan | Image: X

पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ICC को सूचित किया है कि भारतीय टीम (Indian Team) 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान ( Pakistan ) नहीं जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने ICC को बताया है कि उसे भारत सरकार ने टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान (Pakistan) न भेजने की सलाह दी है।

भारत-पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि खेल-कूद में राजनीति अच्छी बात नहीं है। कोई कहीं भी जाए, हमारे देश में सभी देश के लोग आएं, इस पर जो लोग राजनीति करते हैं, वो ठीक बात नहीं है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में सब लोग प्रतिभाग नहीं करते हैं क्या? तो क्या होता है वहां, वहां युद्ध नहीं होता, वहां लोग खेलते हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान क्यों नहीं जाना चाहिए? क्या पहले नहीं जाते थे ? प्रधानमंत्री बिरयानी खाने जाएं तो अच्छी बात है, भारतीय टीम जाए तो अच्छी बात नहीं?"

चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया

बीसीसीआई के सूत्रों ने एएनआई से कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है। बीसीसीआई आईसीसी से दुबई या श्रीलंका में मैचों की मेजबानी करने के लिए कहेगा। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 8 साल बाद होने जा रहा है। 2017 में इंग्लैंड में आखिरी बार ये टूर्नामेंट खेला गया था तब सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम चैंपियन बनने में कामयाब रही थी। पाक ने फाइनल में भारत को हराया था।

हाइब्रिड मॉडल ही आखिरी विकल्प

BCCI ने अपना आखिरी फैसला सुना दिया है तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पास हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) का ही आखिरी विकल्प बचा है। बता दें कि 8 टीमों के बीच 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान (Pakistan) में तीन जगहों पर चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है, लेकिन BCCI के इस फैसले के बाद ICC और PCB को एक इमरजेंसी प्लान को सक्रिय करने की जरूरत होगी, जिसमें संभवतः हाइब्रिड मॉडल शामिल होगा, जिसके तहत पाकिस्तान (Pakistan) के साथ-साथ एक अन्य वेन्यू पर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आयोजन होगा।

पाकिस्तान के अलावा ये हो सकता है वेन्यू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) को अपनाने से इंकार कर दिया था। यहां तक ​​कि इस पर किसी चर्चा की बात को भी नकवी (Naqvi) ने नकार दिया था, लेकिन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) अपनाए जाने की स्थिति में कुछ महीने पहले कई इमरजेंसी प्लान तैयार कर लिए गए थे। हाइब्रिड के लिए कुछ देशों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, लेकिन समझा जाता है कि पाकिस्तान से करीबी के कारण संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दूसरे वेन्यू के तौर पर सबसे आगे रहने की संभावना है। श्रीलंका (Sri Lanka) भी शॉर्टलिस्ट में है।

इसे भी पढ़ें: Australia की संसद में छाए Rohit Sharma बताया- क्या देने वाले हैं गिफ्ट
 

Updated 16:06 IST, November 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.