Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:18 IST, August 9th 2024

'आपका टोन जो है, स्वीकार्य नहीं'...राज्यसभा में सभापति से बोलीं जया बच्चन, भड़क गए जगदीप धनखड़

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ की समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन से तीखी नोकझोंक हुई। जया बच्चन ने जगदीप धनखड़ की टोन पर सवाल उठाए थे।

Reported by: Digital Desk
जया बच्चन की टिप्पणी को लेकर सभापति जगदीप धनखड़ भड़के। | Image: Sansad TV

Jagdeep Dhankhar Vs Jaya Bachchan: राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच सभापति जगदीप धनखड़ की समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन से तीखी नोकझोंक हुई है। शुक्रवार को जया बच्चन ने सदन में सभापति जगदीप धनखड़ के बोलने के लहजे पर सवाल उठाए थे। इस पर जगदीप धनखड़ भड़क गए। राज्यसभा में बात बीजेपी सांसद घनश्याम तिवारी की नेता प्रतिपक्ष को लेकर की गई टिप्पणी को हटाने की थी, जिसकी मांग लेकर विपक्ष ने खूब हंगामा किया। तीखी नोकझोंक के बाद विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया।

सांसद घनश्याम तिवारी की माफी को लेकर कांग्रेस सांसदों और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच बहस प्रश्नकाल से ठीक पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ की गई टिप्पणियों पर सदन में चर्चा होनी चाहिए। सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्होंने इस बारे में खड़गे और घनश्याम तिवारी से निजी तौर पर बात की है। धनखड़ ने सदन को बताया, 'धनश्याम तिवारी ने मुझसे कहा कि अगर उन्होंने कोई सीमा लांघी है तो वो माफी मांगने को तैयार हैं।' इसके बावजूद जयराम रमेश और अन्य विपक्षी सांसद घनश्याम तिवारी से माफी की मांग करते रहे। इसी बीच जया बच्चन ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में समर्थन जताया और सभापति के लहजे भी सवाल उठा दिए।

आपका टोन ठीक नहीं- जया बच्चन

जया बच्चन ने अपने बयान में कहा कि ‘सर, मैं जया अमिताभ बच्चन ये बोलना चाहती हूं कि, मैं कलाकार हूं, बॉडी लैंग्वेज समझती हूं, एक्सप्रेशन समझती हूं। सर, मुझे माफ करिएगा, लेकिन आपका टोन जो है, स्वीकार्य नहीं है। हम सहकर्मी हैं, आप भले ही कुर्सी पर बैठे हों।’

जया बच्चन पर भड़के सभापति जगदीप धनखड़

सभापति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को बीच में टोकते हुए उनसे अपनी सीट पर बैठने का आग्रह किया। धनखड़ ने कहा, 'जया जी अपनी सीट पर बैठिए। आपने बहुत नाम कमाया है। एक अभिनेता निर्देशक का विषय होता है। आप वो नहीं देख पा रहे हैं, जो मैं यहां से देख रहा हूं। मैं हर दिन खुद को दोहराना नहीं चाहता। मैं हर दिन स्कूल नहीं जाना चाहता। आप मेरे लहजे के बारे में बात कर रहे हैं? बहुत हो गया। आप कोई भी हो सकते हैं। आपको मर्यादा समझनी होगी। आप एक सेलिब्रिटी हो सकते हैं, लेकिन मर्यादा को स्वीकार करें।'

विपक्ष के वॉकआउट से नाराज हुए सभापति

सभापति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन की टिप्पणी पर नाराजगी जताने के साथ विपक्ष की मांग और फिर सदन से वॉकआउट पर भी बात रखी। विपक्षी सांसदों के वॉकआउट करने पर सभापति ने भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ का जिक्र किया और कहा कि विपक्ष संसद छोड़ रहा है। ये चर्चा में शामिल नहीं होना चाहते हैं। ये (विपक्ष) अपनी ड्यूटी से वॉकआउट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने शुरू किया 'हर घर तिरंगा' अभियान, बदली प्रोफाइल फोटो

Updated 14:18 IST, August 9th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.