Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:53 IST, January 2nd 2025

क्या फिर साथ आएंगे शरद पवार के साथ अजित! NCP मर्जर को लेकर क्या है पार्टी के सीनियर नेताओं का दावा?

NCP अजित पवार गुट के नेता नरहरि झिरवल ने मीडिया से बातचीत करते हुए का था कि अजित पवार की माता जी ने भगवान से प्रार्थना की है कि दोनों परिवार एकसाथ आ जाएं।

Reported by: Ravindra Singh
क्या फिर साथ आएंगे शरद पवार के साथ अजित! | Image: PTI

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बना ली है। वहीं अब एनसीपी के मर्जर को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में नई कानाफूसी सुनाई देने लगी है। बुधवार को अजित पवार की माता आशाताई ने पंढरपुर में जाकर भगवान विट्ठल जी महाराज के दर्शन किए थे। जब वो मंदिर से निकलीं तो मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने मंदिर में भगवान से यही मन्नत मांगी है कि महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा असर रखने वाला पवार परिवार फिर से एकजुट हो जाए। उन्होंने कहा कि भगवान विट्ठल जी मेरी मनोकामना सुनेंगे और जल्दी ही अजित पवार और शरद पवार फिर एकजुट हो जाएंगे।


माता आशाताई के इस बयान के बाद ही सूबे की सियासत में काफी हलचल शुरू हो गई है। अब एनसीपी के कुछ बड़े नेता भी दोनों नेताओं के मर्जर को लेकर बयानबाजी करते हुए दिखाई दिए हैं। दोनों पार्टी के कुछ विधायक और नेता भी चाहते हैं कि एनसीपी फिर से मर्ज हो जाए और वो इसकी मांग भी करते हुए दिखाई दिए। एनसीपी अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नरहरि झिरवल ने मीडिया से बातचीत करते हुए का था कि अजित पवार की माता जी ने भगवान से प्रार्थना की है कि दोनों पवार परिवार एकसाथ आ जाएं। इसको लेकर तो मैं भी यही दुआ करता हूं कि पार्टी और परिवार दोनों का मर्जर हो जाए।


NCP अजित पवार गुट के मंत्री का दावा

एनसीपी अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री झिरवाल ने आगे कहा कि मैं तो आने वाले 2-3 दिनों में शरद पवार से मुलाकात करने जाउंगा तो उन्हें बोलूंगा कि दादा आप और अजित दादा मिलकर एक हो जाएं और पार्टी का भी मर्जर हो जाए। वहीं इसके अलावा एनसीपी अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी इस मर्जर को लेकर अपनी राय जाहिर की है। इसके साथ ही उन्होंने शरद पवार को अपना भगवान तक करार दे दिया है।


शरद पवार हमारे लिए भगवानः प्रफुल्ल पटेल

वहीं NCP अजित पवार गुट के एक और सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने शरद पवार को भगवान तक करार दे दिया है। उन्होंने शरद पवार को लेकर यहां तक कह दिया कि वो तो हमारे लिए भगवान हैं। इतना ही नहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यहां तक दावा किया है कि मैं हनुमान की तरह अगर अपनी छाती फाड़ के दिखाऊं तो मेरे सीने में भी शरद पवार ही दिखाई देंगे। मैं शरद पवार से दोनों पार्टियों के मर्जर के लिए बात करूंगा और वो हमारी बात मानेंगे और अजित पवार के साथ मिलकर दोनों साथ आयेंगे। प्रफुल्ल पटेल ने आगे कहा कि वो हमारे लिए हमेशा से देवता रहे हैं। भले ही हमारे सियासी रास्ते अलग हो पर उनके प्रति सम्मान है और आगे भी रहेगा। दोनों साथ आते हैं या पवार परिवार साथ आये तो हमे ख़ुशी ही होगी। यह बहुत अच्छी बात है।


NCP शरद पवार गुट ने क्या कहा?

NCP अजित पवार गुट के नेताओं के बयान के बाद जब मीडिया ने शरद पवार की पार्टी के प्रवक्ता महेश तपासे से बात की तो उन्होंने कहा की अभी मर्जर की बातें जल्दबाजी होगी। उन्होंने बताया कि शरद पवार ने अगले सप्ताह मुंबई में एनसीपी शरद गुट की बैठक बुलाई है। हम उस बैठक में ऐसी तमाम अटकलों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि अजित पवार गुट और शरद पवार गुट की अलग-अलग राहें हैं। हमारी पार्टी में से कभी किसी ने मर्जर जैसे मुद्दे पर बातचीत नहीं की। आगामी 8-9 जनवरी को दोनों गुटों की बैठक होनी है उसी बैठक में हम इन मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके पहले अजित पवार की मां आशा पवार शुरू से पार्टी के दो फाड़ करने के विरोध में थीं। वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान जब सुप्रिया सुले जीतीं थीं तब वो आशीर्वाद लेने के लिए अपनी चाची से मिलने गयीं थीं। 

यह भी पढ़ेंः Bihar: '200 यूनिट बिजली फ्री', चुनावों से पहले ही तेजस्वी का बड़ा ऐलान

अपडेटेड 12:53 IST, January 2nd 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: