Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:43 IST, December 28th 2024

'आम आदमी पार्टी, BJP का 'बगलबच्चा', हमारे वोट काटती है AAP', संदीप दीक्षित का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला

कांग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया।

Reported by: Deepak Gupta
संदीप दीक्षित और अरविंद केजरीवाल | Image: PTI

Delhi Election: कांग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया और आम आदमी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी का बगल बच्चा बताया है।

संदीप दीक्षित ने कहा कि अरविंद केजरीवाल तो पिछले 10 साल से 50 बातें कह चुके हैं लेकिन उन्होंने आज तक एक भी सबूत नहीं दिया है। ये अकेले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो ये भी नहीं जान पाते हैं कि वो कब झूठ बोल रहे हैं। ये वही अरविंद केजरीवाल हैं जिन्होंने जब 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' आंदोलन किया था तो भाजपा और RSS की मदद ली थी, खुद कहते थे कि उसमें संघ के लोगों ने खाना परोसा था। सबसे ज्यादा अरुण जेटली और सुषमा स्वराज के साथ बात करते थे।

AAP हमेशा कांग्रेस के वोट काटती है- संदीप दीक्षित

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने कगा कि यही वो पार्टी है जिसने 2015 में कहा था कि ऊपर मोदी नीचे केजरीवाल, तो ये किसी को क्या भारतीय जनता पार्टी के बारे में सवाल उठाएंगे। ये वही पार्टी है जिसने पूरी मेहमत की कि उत्तराखंड में कांग्रेस हारे और बीजेपी जीते, ये वही पार्टी जो हमारे वोट काटने गोवा चली गई जिससे बीजेपी जीत जाए, ये वही पार्टी है जिसने हरियाणा में हमें हराने में पूरी मेहनत की और बीजेपी को जिताया। ये वो पार्टी है जहां जाती है वहीं कांग्रेस का वोट काटती है, आज तक आपने कभी सुना है कि इसने बीजेपी के वोट काटे हों, बीजेपी की आलोचना की हो,  ये पार्टी केवल उन्हीं राज्यों में क्यों जाती है जहां कांग्रेस 1 या 2 नंबर की पार्टी हो? कभी ये किसी और राज्य में तो नहीं गई। आपने कभी ममता के राज्य में चुनाव नहीं लड़ा, आपने कभी डीएमके के यहां जाकर तो चुनाव नहीं लड़ा, आपने कभी ओडिशा में जाकर चुनाव नहीं लड़ा। जो पार्टी बीजेपी की नंबर 1 और दो क्या कहूं बिल्कुल बगलबच्चा है, वो किसी से क्या सवाल करेगी।

भाजपा दिल्ली में आप को कभी नहीं हरा सकती- संदीप दीक्षित

संदीप दीक्षित ने कहा कि भाजपा दिल्ली में आप को कभी नहीं हरा सकती, वे (AAP) यह जानते हैं और इसलिए वे हम पर हमला कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल कब सड़क पर आए और भाजपा के खिलाफ बड़े मुद्दों जैसे कि सरकार द्वारा बड़े उद्योगपतियों की मदद करने और सांप्रदायिकता के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस यह सब करती है और सरकार का विरोध करती है। वे सिर्फ इतना कहते हैं कि सरकार (केंद्र) उन्हें काम नहीं करने देती, बस अपनी छवि बचाने के लिए लेकिन कभी भी किसी तरह का सबूत नहीं दिया।

इसे भी पढ़ें: क्या केजरीवाल छोड़ रहे हैं नई दिल्ली सीट? BJP नेता का बयान चर्चा में

Updated 16:51 IST, December 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.