Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 10:32 IST, July 15th 2024

लोकसभा नहीं, राज्यसभा में भी खिसका BJP का नंबर... सरकार के फैसलों पर कितना पड़ेगा असर?

राज्यसभा में बीजेपी के चार मनोनीत सदस्यों का शनिवार को कार्यकाल पूरा हो गया, जिससे पार्टी की ताकत घटकर 86 रह गई। अब एनडीए की भी ऊपरी सदन में 101 रह गई है।

Reported by: Digital Desk
पीएम नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा | Image: PTI

Rajya Sabha BJP Members: हालिया दिनों में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों के बाद से परिस्थितियां भारतीय जनता पार्टी के मुताबिक नहीं रही हैं। पहले लोकसभा के भीतर बीजेपी का आंकड़ा घट गया। 2019 में 303 सीटों वाली पार्टी 2024 में 234 पर आ गई। तीसरे कार्यकाल के लिए बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई। नतीजन उसे सहयोगियों की बैसाखी के सहारे चलना पड़ रहा है। खैर, अभी केंद्र में सत्तारूढ़ दल का राज्यसभा में भी नंबर खिसक गया है।

राज्यसभा में बीजेपी के चार मनोनीत सदस्यों का शनिवार को कार्यकाल पूरा हो गया, जिससे पार्टी की ताकत घटकर 86 रह गई। राकेश सिन्हा, राम शकल, सोनल मानसिंह और महेश जेठमलानी 4 मनोनीत सदस्य थे, जो शनिवार को सेवानिवृत्त हुए। इससे एनडीए का भी नंबर खिसका है। अब एनडीए की ऊपरी सदन में 101 रह गई है।

राज्यसभा का 'नंबर गेम'

राज्यसभा की मौजूदा स्थिति की बात करें तो सदन में अभी 226 सांसद हैं। 19 सीटें अभी खाली हैं। अभी संख्याबल के हिसाब भारतीय जनता पार्टी सदन का सबसे बड़ा दल है। कांग्रेस 26 सदस्यों के साथ दूसरे नंबर की पार्टी है। 12 में से 7 मनोनीत सदस्य किसी भी दल का हिस्सा नहीं है, लेकिन उनको हमेशा किसी भी कानून या प्रस्ताव को पारित करने में सत्तारूढ़ पार्टी का पक्ष लेना होता है।

  • BJP: 84
  • Congress: 26
  • TMC: 13
  • YSRCP: 11
  • DMK: 10 
  • AAP: 10
  • BJD: 9
  • RJD: 5
  • AIADMK: 4
  • BRS: 4
  • CPIM: 4
  • JDU: 4
  • Samajwadi Party: 4
  • JMM: 3
  • Shiv Sena (UBT): 2
  • NCP (Sharad Pawar): 2
  • CPI: 2
  • IUML: 2
  • JDS: 1
  • Asom Gana Parishad (AGP): 1
  • BSP: 1
  • Kerala Congress (M): 1
  • MDMK: 1
  • Mizo National Front (MNF): 1
  • National Peoples Party (NPP): 1
  • NCP: 1
  • Pattali Makkal Katchi (PMK): 1
  • RLD: 1
  • RPI (ATWL): 1
  • Shiv Sena: 1
  • TMC(M): 1
  • United People Party Liberal (UPP-L): 1
  • मनोनीत: 7

सरकार के फैसलों पर कितना पड़ेगा असर?

राज्यसभा में एनडीए का नंबर ऐसे वक्त में खिसका है, जब अगले हफ्ते से संसद का सत्र शुरू होने वाला है। संसद से अहम प्रस्तावों को पारित कराने के लिए 'नंबर गेम' सबसे जरूरी है। 226 सदस्यों वाली मौजूदा राज्यसभा में एनडीए के पास संख्याबल महज 101 है। ऐसे में उसे किसी प्रस्ताव को पास कराने के लिए YSRCP और AIADMK जैसे दलों पर निर्भर रहना पड़ेगा, जो ना सत्ता पक्ष के गठबंधन का हिस्सा हैं और ना ही विपक्ष के INDI गठबंधन का हिस्सा हैं। यहां अगर दूसरे दलों का बीजेपी को समर्थन नहीं मिला तो उसके अहम फैसलों पर असर पड़ सकता है, जिनको राज्यसभा के जरिए पास कराना होगा।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देते हैं राहुल गांधी- अमित मालवीय

अपडेटेड 10:32 IST, July 15th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: