Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:13 IST, December 30th 2024

'धेले भर की औकात नहीं है', सांसद पप्पू यादव क्यों प्रशांत किशोर पर हो गए आगबबूला? बोले- खुद नया नेता बने हैं और...

Bihar News: पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर का तथाकथित वीडियो शेयर किया है, जिसमें जन सुराज पार्टी के नेता छात्रों के साथ बहस कर रहे थे।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Pappu Yadav-Prashant Kishor | Image: ANI/PTI

Bihar News: बिहार में BPSC अभ्यर्थियों के मसले पर जमकर राजनीति हो रही है। अभ्यर्थी कई दिनों से बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) के खिलाफ आक्रोशित हैं और परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर पटना में विरोध प्रदर्शन हो रहा है, जिसमें राजनीतिक दलों के नेताओं की भी एंट्री हो रही है। ऐसे ही प्रशांत किशोर भी छात्रों को समर्थन देने गए थे, लेकिन वो उल्टे खुद विवादों में आ गए। इसको लेकर पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर को जमकर बुरा भला कहा है।

प्रशांत किशोर प्रदर्शन के बाद देर रात फिर छात्रों से मिलने पहुंचे थे, लेकिन उनके वापस लौटते ही छात्र आग बबूला हो गए। छात्रों और प्रशांत किशोर के बीच काफी नोंकझोंक हुई। प्रशांत किशोर ने यहां तक कह दिया कि कंबल मांगे हो मुझसे और बहस करते हो। फिर छात्रों ने काफी बहस की और कहा कि कोई कंबल आपसे नहीं मांगा है। छात्रों ने कहा कि हमलोग चंदा करके कंबल मंगवाए हैं। ये मामला अब बढ़ गया है और इसमें प्रशांत किशोर की काफी किरकिरी हो रही है।

पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर बोला हमला

पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर का तथाकथित वीडियो शेयर किया है, जिसमें जन सुराज पार्टी के नेता छात्रों के साथ बहस कर रहे थे। पप्पू यादव अपने पोस्ट में लिखते हैं- 'प्रशांत खुद नया नेता बने हैं और छात्रों को धमका रहे हैं। अपनी औकात का धौंस दिखा रहे हैं। आज जब धेले भर की चुनावी औकात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है। छात्रों के सामने बड़ी बड़ी सरकार उड़ गई, आप क्या चीज हैं? छात्र पुलिस से पिट रहे थे, आप पीठ दिखा भाग गए और सवाल पूछने पर गाली?'

छात्रों को पिटता देख प्रशांत किशोर ने छोड़ा था मैदान

मामला ये है कि प्रशांत किशोर ने रविवार को छात्रों के साथ मार्च का प्लान बनाया था। जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत रविवार को जेपी गोलंबर के रास्ते सीएम हाउस की ओर निकले थे। उनके साथ छात्रों की भीड़ थी। आरोप है कि जब पुलिस ने छात्रों को वहां से भगाने के लिए लाठी चार्ज किया था तो प्रशांत किशोर पहले ही मैदान छोड़ चुके थे। छात्रों पर लाठीचार्ज के बीच कथित तौर पर प्रशांत किशोर मोर्च को छोड़कर वहां से भाग गए थे। इसी को लेकर छात्रों में भारी नाराजगी देखी गई। जब दोबारा प्रशांत किशोर लौटे थे तो छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा था और इसी को लेकर बहस हुई थी।

प्रशातं किशोर समेत कई लोगों पर FIR

बिहार पुलिस ने गांधी मैदान में अनधिकृत रूप से एकत्रित होने, लोगों को भड़काने और कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा करने के आरोप में जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर समेत 600-700 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पटना प्रशासन ने एक बयान में कहा, 'जन सुराज पार्टी को गांधी प्रतिमा के सामने छात्र संसद आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई थी। हालांकि गांधी प्रतिमा पर भीड़ जमा हो गई और कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा कर दी। भीड़ और पुलिस के बीच हाथापाई हुई। भीड़ ने प्रशासन के लाउडस्पीकर तोड़ दिए। बार-बार अनुरोध के बावजूद इन लोगों ने प्रशासन के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया और सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित किया। इसलिए प्रशासन ने पानी की बौछारों और बल का उपयोग करके उन्हें हटा दिया।' पटना प्रशासन ने कहा, 'अनधिकृत रूप से भीड़ इकट्ठा करने, लोगों को भड़काने और कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा करने के आरोप में जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर समेत 600-700 लोगों के खिलाफ गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।'

यह भी पढ़ें: 'सीएम होश में नहीं हैं...' छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर भड़के तेजस्वी

अपडेटेड 11:52 IST, December 30th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: