Published 23:15 IST, September 14th 2021
तेवर में ओवैसी : यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की है तैयारी, कहा- हलाला गैरकानूनी
अगले साल उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव है। एआइएमआइएम भी उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इसे लेकर अससुद्दीन ओवैसी आज पटना पहुंचे।
- भारत
- 2 min read
अगले साल उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव है। एआइएमआइएम भी उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा की हमारी तैयारी उत्तर प्रदेश की सौ सीटों पर चुनाव लड़ने की है। जिसकी तैयारी की जा रही है। एआइएमआइएम प्रमुख अससुद्दीन ओवैसी आज पटना पहुंचे। इसी तैयारी को धारदार बनाने के लिए वो उत्तर प्रदेश के मुख्यवमंत्री योगी आदित्यंनाथ पर ताबड़तोड़ हमले करते नजर आए। एआइएमआइएम प्रमुख ने उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी जिसमें योगी आदित्य नाथ कहा कि ‘अब्बाजान’ लोग आपका राशन खा जा रहे थे। ओवैसी ने कहा कि योगी आदित्य नाथ ने मंच से झूठ बोला है और झूठ बोलना उनकी आदत बन चुकी है। ओवैसी ने कहा मैं इसे झूठ इसलिए कहता हूं कि यदि पीडीएस से राशन चोरी हो जाता था तो हम सरकार से यह पूछना चाह रहे हैं कि आगरा में साल 5 साल की सोनिया कुमारी जो शीला और पप्पू की बेटी थी उसे राशन नहीं मिला, एक मां है जो फिजिकली चैलेंज्ड हैं वह भूखी हैं, अलीगढ़ की गुड्डी और उसके बच्चे 2 महीने से भूखे हैं। यह उनके सत्ता में आने के बाद की बात है। उन्होंने कहा कि इसका प्रमाण मेरे पास है। यह सब कौन लोग हैं? वो क्यों इतना झूठ बोलते हैं? उन्होंने रानी देवी का जिक्र किया कहा कि वो झोपड़ी में रहती है, एक बेवा है जिसका 14 साल का पोता रिक्शा चलाता है। 22 साल की नुसरत बानो के पास राशन कार्ड क्यों नहीं है?
मुसलमानों के लिए योगी ने क्या किया – ओवैसी
उन्होंने योगी आदित्य नाथ से सवाल पूछा कि आपने मुसलमानों का ड्रॉपआउट रेट कम करने के लिए क्या किया? आंकडे गिनाते हुए ओवैसी कहा कि मुलसमानों का स्कूल ड्रॉपआउट 60% है। उत्तर प्रदेश में दो परसेंट ग्रेजुएट होते हैं तीन परसेंट 12वीं पास करते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में 2017-18 में पूरे उत्तर प्रदेश में मुसलमानों को 10 घर दिए और वो बात सभी को साथ लेकर चलने की करते हैं।
तैरती लाशों और कोरोना से हुई मौतों के लिए भी योगी जिम्मेेदार
रेमदेसीविर नहीं मिल रही थी, नदी के किनारे लाशों को दफनाया गया, उसे कुत्ते नोच कर खा रहे थे इस पर उनका कोई तवज्जो क्यों नहीं था?
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी जमीन तलाशते और वोटों सीधा निशाना लगाते हुए उन्होनें सवर्ण वोट को भी साधने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि ये सब उत्तर प्रदेश की जनता देख रही है।
महिला, भैंस और बैल की तुलना एक साथ बर्दाश्त नहीं
चुनावी मोड में नजर आए ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ के उस बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। जिसमें योगी ने कहा था कि पहले पश्चिमी यूपी में भैंस और बैल भी सुरक्षित नहीं थे, अब सब सुरक्षित हैं। पहले यहां हमारी बेटियां, बहनें खुद को असुरक्षित महसूस करती थीं। लेकिन अब सुरक्षित हैं। ओवैसी ने कहा कि ‘वो एक ही सांस में महिला बैल और भैंस कह रहे हैं! ये यह क्या चीज है! एक मुख्यमंत्री रहकर योगी आदित्य नाथ को इस तरह की जुबान इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उन्हों ने कहा कि यह आपके मन में महिलाओं की इज्जत बताता है। हम योगी आदित्य नाथ के इस तरीके के बयान की भत्सना करते हैं।
बीजेपी नेता हरी भूषण बचोल को बताया जाहिल
हरी भूषण बचोल के द्वारा ओवैसी को जिन्ना का दूसरा रूप और तालिबान समर्थक कहे जाने पर ओवैसी ने पहले सफाई दी। उन्होंने बीजेपी को कटघरे में खड़ा करते हए सवाल पूछा कि ‘’पाकिस्तान जाकर बीजेपी के बड़े नेता लालकृष्ण आडवाणी जी ने जिन्ना की कब्र पर क्या लिखा था! क्या ओवैसी ने ये शब्द लिखे थे? पढ़कर सुनाएं, ऐसे लोग जाहिल लोग हैं।‘’ उन्हों ने कहा कि आडवाणी जी पाकिस्ताहन जाकर जिन्ना की तारीफ की। ओवैसी ने कहा कि हमने जिन्ना के काम को रिजेक्ट किया हमने टू नेशन की थ्योरी को रिजेक्ट किया।
तालिबान को आतंकी घोषित करें नरेंद्र मोदी - ओवैसी
तालिबान के आतंकी होने को लेकर ओवैसी के विचार पर पूछने उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया लेकिन गेंद बीजेपी के पाले में फेंकते हुए कहा नरेंद्र मोदी की सरकार तालिबान को आतंकी घोषित करे। ओवैसी सीधे तौर पर तालिबानियों आतंकी कहने से बचते रहे लेकिन उन्होंने मीडिया के सामने ये जरूर कहा कि ‘’मैं नरेंद्र मोदी से डिमांड करता हूं और नरेंद्र मोदी की सरकार में दम है तो वह तालिबान को आतंकवादी घोषित करें और उन पर यूएपीए लगाए।‘
भारत सरकार पर तालिबान को साथ देने का आरोप लगाया
ओवैसी ने सीधे सीधे भारत सरकार को तालिबानियों को शह देने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत यूनाइटेड नेशन की सेक्शन कमिटी का चेयरमैन है। अफगानिस्तान में भारत का 35000 करोड रुपए खर्च किया है। ऐसे में तालिबान कैसे आ गए? उन्होंने कहा जिसने भारत के डिप्लोमेट को अफगानिस्तान के काबुल में मार दिया था वह अभी उनका मिनिस्टर बना हुआ है। तो आपको किसने रोका हुआ है, आप गवर्मेंट में हैं। यूनाइटेड नेशन ने उनके लीडर्स को तो आतंकवादी घोषित कर दिया है आपने अब तक यूएपीए लिस्ट में इन्हेंक्यों नहीं डाला?
तालिबान की वजह से पाकिस्तानऔर चीन होगा मजबूत भारत की बढ़ सकती है मुश्किल
रिपब्लिक के सवाल कि तालिबान की वजह से पाकिस्तान मजबूत होगा या भारत पर कोई असर पड़ेगा के सवाल पर उन्होंने कहा की ये बात मैंने ऑन रिकॉर्ड कही है कि ये जो तब्दीली आई है और हिंदुस्तासन के मुस्तकबिल में हो सकता है कि ये फिक्र की बात हो। चीन और पाकिस्तान के जरिए तालिबान भारत पर दबाव बना सकता है। हमारा एंबेस्डर उनसे मिलता है। जो अफगानी भारत के एंबेसी में काम कर रहे थे हमने उन्हे छोड़ दिया। हर साल 8 से 9 अफगानियों को पढ़ाया है। यही तो हम जानना चाह रहे हैं। हमने ऑल पार्टी मीटिंग में भी कही थी क्या आप इनको डिटेबल लिस्ट में डालेंगे, UN sanction committee में डिलिस्ट करेंगे? अगर नहीं करते तो बीजेपी के लोग जो बकवास करते हैं वो ऐसी बात न करे। यहां पर ये सवाल उठता है।
प्रज्ञा ठाकुर दूध की धुली हैं क्या - ओवैसी
यूपी चुनाव और बाहुबलियों को टिकट देने के सवाल पर ओवैसी ने कहा साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर सवाल उठाते हुए कहा की क्या वो दूध की धुली हुई है? उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनके 37% नेता ऐसे हैं जिनपर क्रिमिनल चार्जेस हैं। प्रज्ञा आपको फ्रीडम फाइटर नजर आती है।
अतीक अहमद के चुनाव और टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह भारत के शहरी है और इलेक्श न लड़ सकते हैं। हम उन्हें इलेक्शवन लड़ाएंगे।
हलाला गैर कानूनी है ऐसे शक्स पर केस दर्ज हो – ओवैसी
रियाजुद्दीन के सवाल पर उन्होंने कहा कि उसके ऊपर केस कीजिए। वह हमारी पार्टी का नहीं है। हलाला को उन्होंने गैरकानूनी बताते हुए कहा भारत के संविधान में हलाला गैरकानूनी है। रिपब्लिक भारत के सवाल पर भड़कते हुए उन्होंने कहा कहा कि आप इंडिविजुअल केस को आप उठा रहे हैं। उससे हमारा कोई नाता नहीं है और वो हमारी पार्टी का भी नहीं है। गौरतलब है कि दिल्ली का रियाजुद्दीन अपनी पत्नीं को तीन तलाक देने के बाद नौ साल बाद अपने दोस्त को लेकर उसके घर पहुंचा और हलाला का दबाव बनाते हुए उसने दोबारा निकाह का दबाव बनाया। जिसके बाद महिला ने पुलिस में उसकी शिकायत की थी।
सीमांचल को डिटेंशन सेंटर बनाना चाहते हैं
Aimim प्रमुख ने कहा चोर दरवाजे से बिहार में एनआरसी लागू करने की साजिश चल रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से इसे पेश किया जा रहा है वह गलत है। हमें हाईकोर्ट की बात से तकलीफ है कि वह सीमांचल को क्यों टारगेट कर रहे हैं क्या वह सीमांचल को डिटेंशन सेंटर बनाना चाहते हैं!
हम उम्मीद कर रहे थे कि यहां की गवर्नमेंट हाई कोर्ट को जाकर बताएगी कि इस तरह का यहां कोई मसला नहीं है। हाईकोर्ट ने कहा कि सीमांचल का बॉर्डर पोरस है तो सिवान कहां लगता है?
Updated 23:29 IST, September 14th 2021