Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:29 IST, September 5th 2024

मूल शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एमवीए के साथ हैं: मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘मूल शिवसेना’ और ‘मूल राकांपा’ महा विकास आघाडी (एमवीए) के साथ हैं।

Congress Chief Mallikarjun Kharge | Image: Facebook

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘मूल शिवसेना’ और ‘मूल राकांपा’ महा विकास आघाडी (एमवीए) के साथ हैं और उन्होंने लोगों से महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन को वोट देने की अपील की।

कांग्रेस के दिवंगत नेता पतंगराव कदम की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद खरगे ने यहां एक जनसभा में कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा फुले और डॉ. बी आर आंबेडकर की विचारधाराएं राज्य में अभी भी फल-फूल रही हैं।

लोकसभा चुनाव में आपने देखा कि मूल शिवसेना और राकांपा कौन - खरगे

उन्होंने कहा, ‘‘आप इस तथ्य को क्यों भूल रहे हैं और उन्हें (भाजपा को) सत्ता में क्यों बने रहने दे रहे हैं? हाल के लोकसभा चुनाव में आपने देखा कि मूल शिवसेना और राकांपा कौन थे। मूल शिवसेना और मूल राकांपा हमारे गठबंधन के साथ हैं। सभी सच्चे लोग हमारे साथ हैं, और सभी फर्जी लोग (भाजपा के साथ) हैं, इसलिए आपको आगामी चुनाव में एमवीए को सत्ता में लाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर ही देश और संविधान सुरक्षित रहेगा।

पिछले ढाई साल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना में विभाजन हो गया। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा अब भाजपा के साथ सरकार का हिस्सा हैं।

खरगे ने कहा, ‘‘हमने (कांग्रेस) बहुत कुछ किया है, चाहे वे खेती से जुड़े मुद्दे हों या सबको शिक्षा मुहैया कराना। बताइए, आपने (भाजपा) क्या किया? आपने तोड़ने-फोड़ने के अलावा कुछ नहीं किया। अब चुनाव नजदीक हैं। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो रहे हैं और महाराष्ट्र तथा झारखंड में भी चुनाव की घोषणा जल्द ही होगी। इन सभी चुनावों में हम जीत रहे हैं।’’

मोदी का हाथ लगने के बाद प्रतिमा गिर गई-  खरगे

सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के बारे में बात करते हुए खरगे ने कहा, ‘‘मोदी का हाथ लगने के बाद प्रतिमा गिर गई।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल नौसेना दिवस पर मराठा राज्य के 17वीं सदी के संस्थापक की प्रतिमा का अनावरण किया था।

कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘यह पहली घटना नहीं है। अहमदाबाद में उनके द्वारा उद्घाटन किया गया पुल ढह गया, और अयोध्या में राम मंदिर में बारिश का पानी रिस रहा है। इससे पता चलता है कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए परियोजनाओं को जल्दबाजी में पूरा किया जाता है और ये संरचनाएं छह महीने भी नहीं टिक पाती हैं। मोदी ये सब वोट के लिए करते हैं।’’

खरगे ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लोगों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा बहुत उत्साह के साथ बनाई थी, लेकिन यह ठीक से नहीं बनाई गई और गिर गई।’’

RSS शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में बदलाव करके अपना प्रभाव बढ़ा रहा है-  खरगे

उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में बदलाव करके अपना प्रभाव बढ़ा रहा है और संविधान को बदलने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम उन्हें संविधान बदलने की अनुमति नहीं देंगे। राहुल गांधी ने इसकी रक्षा करने की शपथ ली है।’’

खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा में विपक्ष की सरकारों को गिरा दिया। उन्होंने कहा कि यदि वे प्रगतिशील विचारधारा का समर्थन नहीं करेंगे तो ‘‘आपके शैक्षणिक संस्थान, चीनी मिल और सहकारी संस्थाएं भी नहीं बचेंगी।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘(अमित) शाह ने खुद को सहकारिता मंत्री बना लिया। नोटबंदी के दौरान कालेधन को सफेद करने के लिए सहकारी बैंकों का इस्तेमाल किया गया था।’’

...तो मोदी सरकार ‘‘सत्ता में नहीं आ पाती’’- खरगे

खरगे ने कहा कि यदि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने लोकसभा में 20 सीट और जीत ली होतीं तो मोदी सरकार ‘‘सत्ता में नहीं आ पाती’’। उन्होंने दावा किया कि मोदी और आरएसएस डॉ. आंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान को नष्ट करना चाहते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘‘जब डॉ. आंबेडकर ने संविधान का मसौदा तैयार किया तो इन लोगों (आरएसएस) ने इसका विरोध किया था।’’

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर विपक्ष को दबाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

खरगे ने कहा, ‘‘उन्होंने शरद पवार को ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा की पेशकश की। जब इसकी जरूरत थी, तो यह प्रदान नहीं की गई और अब, जब राज्य के लोग उनकी सुरक्षा के लिए हैं, तो वे (सरकार) इसे प्रदान कर रहे हैं। पवार ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राकांपा (एसपी) और शिवसेना के एमवीए गठबंधन को कोई नहीं तोड़ सकता। उन्होंने कहा कि लोगों को भाजपा से डरने की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Ujjain में सरे बाजार रेप, भिक्षुक महिला को शराब पिलाकर बीच सड़क महापाप, कांग्रेस ने जारी किया Video

अपडेटेड 23:29 IST, September 5th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: