Published 11:24 IST, September 2nd 2024
'8 साल की जांच में कुछ नहीं मिला, शर्म...' AAP नेता अमानतुल्लाह के घर ED रेड पर भड़के सौरभ भारद्वाज
AAP नेता अमानतुल्लाह खान के घर ईडी की कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी भड़क उठी है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 8 सालों की जांच में अब तक कुछ नहीं मिला है।
AAP on MLA Amanatullah Khan Case: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम आज आम आदमी पार्टी नेता अमानतुल्लाह खान के घर रेड के लिए पहुंची है। इसकी जानकारी 'आप' नेता ने खुद दी और दावा किया कि सर्च वारंट के नाम पर उन्हें गिरफ्तार करने उनके आवास पहुंची है। अब एजेंसी की इस कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी भड़क उठी है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज कह रहे हैं कि इस मामले में 8 साल से एजेंसियां जांच कर रही है, इसके बावजूद अब तक कुछ नहीं मिला है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।
AAP नेता सौरभ भारद्वाज कहते हैं कि 2016 के एक मामले में सालों से चल रही जांच में अब तक पैसों के लेन-देन को लेकर कुछ नहीं मिला। यह केंद्र सरकार के लिए बहुत शर्म की बात है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया।
'8 साल की जांच में कुछ नहीं मिला, शर्म की बात'
'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED की छापेमारी को लेकर सौरभ भारद्वाज ने कहा, "2016 का एक मामला है। 8 साल से सभी एजेंसियां इस मामले में अलग-अलग स्तर पर जांच कर चुकी है। अभी तक कुछ मिला नहीं है। यह केंद्र सरकार के लिए बहुत शर्म की बात है कि ACB उनकी, CBI उनकी जांच के बावजूद नहीं दिखा कि पैसे का लेन-देन हुआ है। केंद्र सरकार चाहती है कि दिल्ली में जितने भी सरकारी महकमें हैं वो खाली रहें। सारा देश देख रहा है कि किस तरीके से एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है और जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे ये लोग इस तरह का दबाव और बढ़ाएंगे।"
इससे हमारा मनोबल टूटने वाला नहीं- संजय सिंह
वहीं संजय सिंह ने कहा कि 'भले ही सुप्रीम कोर्ट से ED को बार-बार लताड़ मिल रही हो, बावजूद इसके आज आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED सुबह-सुबह छापा मारने पहुंच गई। दरअसल 2016 में CBI ने एक मामला दर्ज किया था। 6 साल की लंबी जांच के बाद CBI ने कहा कि अमानतुल्लाह खान ने कोई रिश्वतखोरी नहीं की। उसी मामले में पहले ACB ने पर्चा दर्ज किया और फिर ED ने पर्चा दर्ज किया। जब अमानतुल्लाह खान को ACB से जमानत मिली तो उसमें भी कहा गया कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ रिश्वतखोरी के कोई सबूत नहीं है। ED ने अपने दफ्तर में बुलाकर 13 घंटे तक अमानतुल्लाह खान से पूछताछ की और आज फिर उसी मामले में ED अमानतुल्लाह खान के घर पहुंच गई। आपकी जांच में आज तक कुछ साबित नहीं हुआ। पहले भी एक बार उनके (अमानतुल्लाह खान) घर पर छापेमारी कर ली गई। चुनाव के ठीक पहले ED छापेमारी करके दिल्ली का माहौल बिगाड़ने के लिए भाजपा के हथियार के रूप में काम कर रही है। इससे हमारा मनोबल टूटने वाला नहीं है।'
अमानतुल्लाह ने लगाया परेशान करने का आरोप
इसके पहले AAP विधायक ने एक वीडियो जारी कर कहा कि जांच एजेंसी पिछले 2 सालों से उन्हें लगातार परेशान कर रही है। अमानतुल्लाह खान ने कहा, 'सुबह के 7 बजे हैं और ईडी सर्च वारंट के नाम पर मुझे गिरफ्तार करने आई है। मेरी सास को कैंसर है और वो इस समय मेरे घर पर हैं। मैंने उन्हें पत्र लिखा है और मैंने उनके हर नोटिस का जवाब भी दिया है। ये लोग पिछले दो सालों से मुझे लगातार परेशान कर रहे हैं। उनका एकमात्र उद्देश्य हमारी पार्टी को तोड़ना है। हम झुकने वाले नहीं हैं और हम टूटने वाले नहीं हैं।' उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जिस तरह से हमें पहले कोर्ट से न्याय मिला था, इस बार भी हमें न्याय मिलेगा। ये एक ऐसा मामला है जो पूरी तरह से फर्जी है।
यह भी पढ़ें: बंगाल में महिला सुरक्षा पर सवाल, अग्निमित्रा पॉल का ममता पर हमला- ‘CM बनी रहीं तो ये जारी रहेगा’
Updated 11:24 IST, September 2nd 2024