पब्लिश्ड 09:40 IST, July 20th 2024
3000 से ज्यादा नाम...वोटर आईडी नंबर, फोटो सब एक; महाराष्ट्र में BJP ने किया 'बड़ी साजिश' का दावा
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा किया कि धुले और मालेगांव क्षेत्र में 3000 से ज्यादा एंट्री ऐसी हैं, जो धुले के साथ-साथ मालेगांव में भी हैं।
- भारत
- 2 min read
Maharashtra Electoral Fraud: चुनावी धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने राज्य की चुनावी प्रक्रियाओं में 'बड़ी साजिश' का दावा किया है। उन्होंने विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले वोटों में हेराफेरी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महाराष्ट्र बीजेपी (Maharashtra BJP) अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि 2 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कम से कम 3000 मतदाता रजिस्टर्ड थे, जो उनके अनुसार एक विशेष समुदाय से संबंधित थे।
बावनकुले ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'धुले और मालेगांव विधानसभा क्षेत्र में 3000 से ज्यादा एंट्री ऐसी हैं, जो धुले के साथ-साथ मालेगांव में भी हैं। मतदाता पहचान पत्र संख्या, फोटो सब एक ही है। जब चुनाव आयोग ने सब कुछ डिजिटल कर दिया है, तो उन्हें ये क्यों नहीं पता चला? वही लोग धुले के साथ-साथ मालेगांव में भी वोट करेंगे।'
बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत
उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में मुझे लगता है कि ऐसा 30-40 विधानसभा क्षेत्रों में हुआ है। हमने आज चुनाव आयोग को शिकायत दी है। जो अधिकारी इस तरह से काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। बीजेपी ने ये मांग रखी है। ये एक बड़ी साजिश है। ये खास तौर पर एक खास समुदाय के वोटों के लिए है।'
2019 की मतदाता सूची को भी सुधारने की मांग
बावनकुले ने 2019 में मतदाताओं के नाम हटाए जाने के मामलों की ओर इशारा किया और इन मुद्दों को सुधारने के लिए चुनाव आयोग से जांच की मांग की। उन्होंने कहा, '2019 में भी कई बूथों पर मतदाताओं के नाम काटे गए थे। अब हमने चुनाव आयोग से सभी घरों में जाकर ये देखने को कहा है कि नाम कहां काटे गए हैं।' भाजपा नेता का ये आरोप महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले आया है, जो इस साल नवंबर में होने वाले हैं।
अपडेटेड 09:40 IST, July 20th 2024