Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:54 IST, November 2nd 2024

Maharashtra Election: क्या है राज ठाकरे का प्लान? शिंदे से मिलाएंगे हाथ या... सीएम ने दिया जवाब

Maharashtra Election: महाराष्ट्र की माहिम विधानसभा सीट खूब चर्चा में है। इस बीच राज ठाकरे के उम्मीदवार उतारने पर सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Reported by: Priyanka Yadav
Raj Thackeray CM Shinde | Image: ANI/X

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही सियासी दाव-पेच का खेल भी शुरू हो गया है। सभी पार्टियां दूसरे दल के प्रत्याशी को लेकर रणनीति बनाने में जुटी हुई है। इस बीच राज्य की माहिम विधानसभा सीट खूब चर्चा में है। यहां से MNS चीफ राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। वहीं शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने मौजूदा विधायक सदा सरवणकर को टिकट दिया है। जबकि भाजपा अमित ठाकरे का समर्थन कर रही है। इस बीच राज ठाकरे को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है।

सीएम शिंदे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में वे (राज ठाकरे) हमारे साथ थे। मैंने उनसे बातचीत की कि उनकी रणनीति क्या है। तब उन्होंने कहा कि पहले शिवसेना-भाजपा और एनसीपी को तय करने दीजिए। लेकिन उन्होंने सीधे अपने उम्मीदवार उतार दिए। हमारे पास वहां 2-3 बार से विधायक भी हैं। मैंने उनसे बात की... चुनाव लड़ते समय कार्यकर्ताओं का भी ध्यान रखना चाहिए। हमें कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं गिराना चाहिए। निश्चित रूप से आज हमारे पास शिवसेना, भाजपा और एनसीपी अजित पवार का गठबंधन है। हम उसी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं, हमारे पास आरपीआई के अठावले और जन सुराज हैं। हम चुनाव लड़ेंगे और बहुमत से जीतेंगे।

MVA बाला साहेब ठाकरे के विचारों के खिलाफ थी- शिंदे

मुख्यमंत्री ने आगे सवाल खड़ा करते हुए कहा, '...जब राज्य में महा विकास अघाड़ी की सरकार थी, उनसे भी मैं था। लेकिन वो सरकार बाला साहेब ठाकरे के विचारों के खिलाफ थी। मैंने उद्धव ठाकरे को बहुत समझाया लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया। बाला साहेब ठाकरे कहते थे कि कांग्रेस को दूर रखो। हमारी पार्टी का नुकसान हो रहा था। हमारी पार्टी खत्म होने की कगार पर चलने लगी थी इसीलिए हमने सरकार पलट दी और शिवसेना भाजपा गठबंधन की सरकार बनाई। पिछले 2 साल में हमने जनता के लिए काम किया। मुझे इस बात की खुशी है कि हमने 2 साल में जो काम किया है, उसकी सराहना खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की... केंद्र और राज्य सरकार एक ही विचारधारा वाली सरकार है। इससे हमें बहुत फायदा हुआ है। मैं खुदको CM मतलब 'कॉमन मैन' समझता हूं।'

सीएम शिंदे ने विपक्ष पर साधा निशाना

वहीं विपक्ष के आरोपों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि विपक्ष को लग रहा था कि ये कठपुतलियां हैं। उन्हें ये नहीं पता था कि हम इतनी बड़ी योजनाएं चलाएंगे। इंडस्ट्री हम पर भरोसा करेगी। हमारी सरकार लोगों के लिए काम कर रही है। पिछली सरकार खुद के लिए काम करती थी। खुद की प्रॉपर्टी बनाने के लिए काम करती थी।

'हमारा लक्ष्य महायुति सरकार लाना और विकास करना'

सीएम शिंदे ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और मुख्यमंत्री चेहरे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि कामकाज, राज्य का विकास, जीवनशैली में बदलाव, ये सब हमारी सरकार ने किया है। लोकसभा चुनाव में वोट शेयर शिवसेना की तरफ बढ़ा था। इन चुनावों में भी यही होगा। अभी मैं टीम लीडर हूं। हमारी टीम काम कर रही है। हमारी टीम में हर कोई बराबर है। हमारा लक्ष्य महायुति सरकार लाना और राज्य का विकास करना है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कब?

बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होना है जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2019 में हुए चुनाव में भाजपा ने 105, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीट पर जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें: BJP - Congress में ट्वीट वॉर, PM मोदी ने कांग्रेस के वादों पर बोला तीखा हमला तो खड़गे ने दिया ये जवाब

अपडेटेड 08:56 IST, November 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: