Download the all-new Republic app:

Published 14:28 IST, September 14th 2024

सरकार के भीतर समन्वय की कमी... एक राज्य-एक चुनाव के विषय पर बोले सचिन पायलट

सचिन पायलट ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार के भीतर अलग-अलग सत्ता केंद्र उभर आये हैं और किसी को नहीं पता कि कोई मंत्री मंत्रिमंडल में है या नहीं।

Follow: Google News Icon
×

Share


Congress MLA Sachin Pilot. | Image: PTI

Sachin Pilot: कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में भाजपा सरकार के भीतर अलग-अलग सत्ता केंद्र उभर आये हैं और किसी को नहीं पता कि कोई मंत्री मंत्रिमंडल में है या नहीं।

कानून-व्यवस्था और अपराध परिदृश्य पर भजनलाल शर्मा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की मौजूदा स्थिति से लोग दुखी हैं। पायलट ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आमतौर पर सरकारों के भीतर इस तरह के तनाव तीन-चार साल बाद पैदा होते हैं, लेकिन यहां मैं देख रहा हूं कि शुरू से ही अलग-अलग सत्ता केंद्र उभर आए हैं। यह राज्य की जनता के लिए नुकसानदेह है।’’

एक राज्य-एक चुनाव पर क्या बोले पायलट?

एक राज्य-एक चुनाव के विषय पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट नहीं है कि सरकार कौन चला रहा है। कभी एक नेता कुछ कहता है तो कभी कोई दूसरा नेता कुछ और कहता है। सरकार के भीतर समन्वय की कमी है, यही वजह है कि बेतुके बयान सामने आ रहे हैं।’’

वह जोधपुर के निकट खेजड़ली में बिश्नोई समुदाय द्वारा आयोजित शहीदी दिवस में भाग लेने के लिए एक दिवसीय दौरे पर यहां आये थे। यह दिवस समुदाय के उन 363 लोगों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने पेड़ों को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में चुनाव और ऐन मौके पर केजरीवाल की रिहाई... BJP या कांग्रेस किसका बिगड़ गया समीकरण?

 

 

Updated 14:28 IST, September 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.