Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:24 IST, August 28th 2024

'सबूतों को मिटाने के बाद डॉक्टरों को धमकाने की नई रणनीति दिख रही है', BJP का ममता सरकार पर हमला

बीजेपी ने कोलकाता रेपकांड को लेकर ममता सरकार को घेरा और कहा कि डॉक्टरों को धमकाने की कोशिश की जा रही है।

Reported by: Kanak Kumari Jha
सुधांशु त्रिवेदी ने ममता बनर्जी को घेरा | Image: PTI

कोलकाता में ऑनड्यूटी फीमेल डॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या मामले में भले ही अबतक इंसाफ ना मिला हो, भले ही अभया का दोषी अबतक मौत के घाट ना उतारा गया हो, लेकिन सियासत जमकर हो रही है। एक तरफ ममता सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी टीएमसी और ममता बनर्जी की सरकार को घेर रही है।

भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ममता बनर्जी पर निशाना साधा। BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "मुझे ये कहने में कोई प्रसन्नता का अनुभव नहीं होता है कि बंद अभूतपूर्व सफल रहा। मुझे ये कहने में पीड़ा हो रही है कि बंद की अभिव्यक्ति जो बंगाल के जन-जन के द्वारा दिखाई पड़ रही है, वो ममता बनर्जी की सरकार को सुनाई नहीं पड़ रही है। इसके बाद जांच को भटकाने, आरोपी को बचाने, सबूतों को मिटाने के बाद अब डॉक्टरों को धमकाने की एक नई रणनीति दिखाई पड़ रही है।"

उन्होंने कहा कि आपने इससे पहले कोई ऐसा बंद नहीं देखा होगा, कि जहां बंद का आह्वान किया जाए और दूसरी तरफ सत्ताधारी दल के नेता दुकानों को जाकर खुलवाने का प्रयास करें। फिर इसके बाद मुख्य.मंत्री आकर प्रेस केो संबोधित करें।

डॉक्टरों को धमका रही ममता बनर्जी: BJP

बीजेपी नेता ने कहा, “आप उनके शब्दों को गौर करें। मैं नहीं चाहती कि एफआईआर हो। मैं एफआईआर नहीं करना चाहती, ताकि करियर ना बर्बाद हो। पासपोर्ट और वीजा मिलने में समस्या ना हो। देश की जनता और पश्चिम बंगाल के लोग इसका अर्थ भाव और अभिव्यक्ति ना समझ पा रहे हों ऐसा संभव नहीं। भाजपा कहना चाहती है कि शब्दों के हेरफेर के साथ ममता बनर्जी ने सीधे डॉक्टरों को धमकाने और करियर पर प्रश्नचिन्ह लगाने का काम शब्दों के माया जाल के अंदर किया है। पश्चिम बंगाल में सरकार का मुखौटा कुछ और मुख कुछ और दिख रहा है।”

'बस अब बहुत हो चुका...': राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "बस अब बहुत हो चुका। निराश और भयभीत। कोलकाता में जब छात्र, डॉक्टर और नागरिक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तब भी अपराधी अन्यत्र घूम रहे थे। कोई भी सभ्य समाज बेटियों और बहनों पर इस तरह के अत्याचार की अनुमति नहीं दे सकता। समाज को ईमानदार निष्पक्ष आत्मनिरीक्षण की आवश्यकता है, खुद से कुछ कठिन सवाल पूछने चाहिए।"

'निर्भया के बाद अनगिनत दुष्कर्म को समाज ने भुला दिया'

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि अक्सर एक निंदनीय मानसिकता महिलाओं को कमतर इंसान, कम शक्तिशाली, कम सक्षम और कम बुद्धिमान के रूप में देखती है। निर्भया के बाद से 12 सालों में अनगिनत बलात्कारों को समाज द्वारा भुला दिया गया है, यह सामूहिक भूलने की बीमारी घृणित है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली: कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत का मामला, कोर्ट ने SUV की जांच के लिए CBI को दिया और समय
 

अपडेटेड 17:24 IST, August 28th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: