Download the all-new Republic app:

Published 23:47 IST, September 10th 2024

केरल के मुख्यमंत्री ने आरएसएस से संबंध होने को लेकर कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कांग्रेस के इन आरोपों को मंगलवार को खारिज कर दिया कि उसके नेतृत्व वाली राज्य की LDF सरकार की RSS के साथ कोई सांठगांठ है।

Follow: Google News Icon
×

Share


Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan | Image: PTI/ File Photo

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कांग्रेस के इन आरोपों को मंगलवार को खारिज कर दिया कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और उसके नेतृत्व वाली राज्य की एलडीएफ सरकार की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ कोई सांठगांठ है।

विजयन ने माकपा द्वारा कोवलम में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि किसी को भी यह झूठी उम्मीद रखने की जरूरत नहीं है कि आरएसएस के साथ संबंध होने के निराधार आरोप लगाकर एलडीएफ (वाम लोकतांत्रिक मोर्चा) सरकार को बदनाम किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब एक वरिष्ठ आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी की आरएसएस नेताओं के साथ बैठक को लेकर कांग्रेस ने उन्हें निशाना बनाया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस मुलाकात की जानकारी मुख्यमंत्री को थी।

विजयन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं और उनकी सरकारों ने ही विभिन्न अवसरों पर देश और राज्य में आरएसएस को बढ़ने में मदद की।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश के लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की रक्षा की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसा माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जहां मनुष्य सम्मान के साथ रह सके। माकपा और एलडीएफ कार्यकर्ता इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि वामपंथी दलों और माकपा ने सांप्रदायिकता को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति हमेशा अपनाई है और यह सभी को स्पष्ट है।

विजयन ने कहा, ‘‘इसलिए किसी को भी हमें आरएसएस से जोड़कर कोई झूठी उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। हम ऐसे दावों को पूरी तरह से खारिज करते हैं। हमारा जीवन और गतिविधियां पारदर्शी हैं और बिना किसी समझौते के सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ने का हमारा गौरवशाली इतिहास है।’’

मार्क्सवादी नेता ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह केपीसीसी (केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी) अध्यक्ष ही थे, जिन्होंने सार्वजनिक रूप से दावा किया था कि उनकी पार्टी ने कन्नूर जिले में आरएसएस कार्यालय की सुरक्षा के लिए लोग उपलब्ध कराए थे।

उन्होंने 1971 में हुए थलास्सेरी दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि कम्युनिस्ट नेताओं ने अल्पसंख्यकों की रक्षा की तथा उनके इबादत स्थलों को उन लोगों से बचाया जो उन्हें नष्ट करना चाहते थे।

विजयन ने कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता यू के कुन्हीरामन की हत्या का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘थलास्सेरी दंगों में कई लोगों को नुकसान हुआ। मकान नष्ट हो गए। लोगों की जान भी चली गई - लेकिन केवल हमारी तरफ के लोगों की।’’ कुन्हीरामन की एक मस्जिद की सुरक्षा करते समय हत्या कर दी गई थी।

मुख्यमंत्री ने विपक्ष के नेता वी डी सतीशन पर भी हमला किया, जिनकी कुछ साल पहले राज्य में आरएसएस के एक समारोह में कथित तौर पर शामिल होने की तस्वीरें सामने आई थीं।

Updated 23:47 IST, September 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.