Download the all-new Republic app:

Published 19:09 IST, September 30th 2024

'राहुल गांधी नादान बच्चा, फैंटम समझते हैं, अभी भी कार्टून देखने की उम्र', CM हिमंता ने साधा निशाना

हिमंता ने राहुल गांधी को नादान बच्चा बताते हुए कहा कि वो अपने आप को फैंटम समझते हैं। मेरा मानना है कि उनकी अभी भी कार्टून देखने की उम्र है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


राहुल गांधी पर CM हिमंता का तंज | Image: PTI

Himanta Biswa Sarma : असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक बार फिर राहुल गांधी पर हमला बोला है। हिमंता ने राहुल गांधी को नादान बच्चा बताते हुए कहा कि वो अपने आप को फैंटम समझते हैं। मेरा मानना है कि उनकी अभी भी कार्टून देखने की उम्र है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अक्सर अपने बयानों को लेकर भाजपा के निशाने पर रहते हैं। इसी कड़ी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'राहुल गांधी एक नादान बच्चा हैं। वो अपने आप को फैंटम समझते हैं। शायद बचपन में उन्होंने कॉमिक पढ़ा था या देखा था इसलिए अपने आप को फैंटम समझते हैं। मेरा मानना है कि उनकी अभी भी कार्टून देखने की उम्र है। उनको घर में बैठ कर कार्टून देखते रहना चाहिए।'

सीट शेयरिंग पर क्या बोले हिमंता?

वहीं आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी आजसू पार्टी और जेडीयू के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी। ऐसे में सीट शेयरिंग को लेकर असम सीएम और झारखंड चुनाव के सह-प्रभारी हिमंता ने कहा कि हमारा लगभग सीट शेयरिंग हो गया है। JDU और आजसू के साथ मिलकर हम चुनाव लड़ेंगे। JDU को हमें कुछ सीटें देनी पड़ेगी और आजसू के लिए हमें कुछ सीट छोड़नी होगी। इसकी तैयारी हो गई है। 2-3 बैठक भी हो गई है। मेरा मानना है 3-4 तारीख तक हम आधिकारिक घोषणा करेंगे।

इस साल के अंत में होंगे चुनाव 

बता दें कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव इस साल के अंत में होने वाले हैं। तारीखों की घोषणा अगले महीने किए जाने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें: खड़गे के बयान पर बवाल में चिराग की एंट्री, कहा- स्वास्थ्य का इस्तेमाल राजनीति के लिए, ये कैसी सोच

Updated 19:09 IST, September 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.