Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:05 IST, September 5th 2024

Ravindra Jadeja की राजनीति में एंट्री, सियासी पिच पर लगाएंगे चौके-छक्के; पत्नी रिवाबा ने दी खुशखबरी

भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की राजनीति के मैदान में एंट्री हो गई। बीजेपी सांसद रिवाबा की ओर से मिली जानकारी के अनुसार वो BJP में शामिल हो गए हैं।

Reported by: Kanak Kumari Jha
रविंद्र जडेजा बीजेपी में हुए शामिल। | Image: ravindrajadeja/instagram

भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी से सांसद और क्रिकेटर की पत्नी रिवावा जडेजा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। क्रिकेट पिच पर चौके और छक्के लगाने के बाद अब रविंद्र जडेजा सियासी मैदान में भी हुनर दिखाएंगे।

बता दें, 2 सितंबर से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई। इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम दिग्गज नेताओं फिर से सदस्यता ग्रहण की। 

बीजेपी मेंबरशिप अभियान के दौरान क्या बोले पीएम मोदी?

बीजेपी मेंबरशिप अभियान के दौरान पीएम मोदी ने पार्टी के पुराने दिनों को याद कर कहा था, “ये दल ऐसे ही यहां तक नहीं पहुंचा है। अनेकों पीढ़ियां खप गई है। वर्तमान पीढ़ी के अनेक कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने अपने आप को बहुत खपाया, तब जाकर लोगों के दिलों में जगह बनाया। मैं जब राजनीति में नहीं था, जनसंघ के जमाने में लोग उत्साह से कई राजनीतिक दल के नेता अपने भाषणों में मजाक उड़ाते थे कि दीवारों पर दीपक पेंट करने से सत्ता को गलियारे से नहीं पहुंचा सकते।"

बीजेपी की शुरुआती दिनों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “धन्य हैं वो लोग हैं, जिन्होंने दीवरों पर कमल पेंट किया। उन्होंने इतनी श्रद्धा के साथ पेंट किया कि विश्वास था कि कभी दीवारों पर पेंट कमल दिलों पर भी पेंट हो जाएगा।”

रविंद्र जडेजा ने T20 को कहा अलविदा

30 जून को टीम इंडिया को ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया। रविंद्र जडेजा के टी20 से संन्यास के ऐलान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शानदार करियर के लिए बधाई और धन्यवाद दिया। पीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा, "प्रिय रविंद्र जडेजा एक ऑलराउंडर के तौर परव आपने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। क्रिकेट प्रेमी आपके स्टाइलिश स्ट्रोक प्ले, स्पिन और शानदार फील्डिंग की प्रशंसा करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में रोमांचक टी20 प्रदर्शन के लिए धन्यवाद। आपके आगे के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।"

इसे भी पढ़ें: Dating Leave: ये कंपनी दे रही है डेटिंग लीव और पैसे भी; ताकि प्यार के चक्कर में बढ़ जाए खुशी और...

अपडेटेड 18:56 IST, September 5th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: