Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:17 IST, July 30th 2024

‘INDI’ गठबंधन के नेता जंतर-मंतर पर एकत्र हुए, केजरीवाल की रिहाई की मांग की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बिगड़ती सेहत के बीच उनकी रिहाई की मांग को लेकर मंगलवार को ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता जंतर-मंतर पर एकत्र हुए।

केजरीवाल की रिहाई की मांग को लेकर INDI अलायंस दिल्ली में जुटा। | Image: PTI

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बिगड़ती सेहत के बीच उनकी रिहाई की मांग को लेकर मंगलवार को ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता जंतर-मंतर पर एकत्र हुए और विपक्ष की ‘‘आवाज को दबाने’’ के लिए भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा विपक्षी दलों के नेताओं ने यहां ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भरने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत के लिए भी केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। रैली के दौरान ‘‘भारत माता की जय’’ और ‘‘तानाशाही खत्म करो’’ के नारे लगाए गए।

केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली में कहा कि भाजपा की राजनीति नफरत फैलाने और दिल्ली के लोगों का काम रोकने की है तथा अरविंद केजरीवाल लोगों के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भगवान का शुक्र है कि मेरे पति के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई। उनकी जान खतरे में है।’’

भाकपा (माले) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के तीन वरिष्ठ नेताओं - केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को ‘‘साजिश के तहत जेल में डाल दिया गया।’’ भट्टाचार्य ने रैली के दौरान आरोप लगाया, ‘‘दिल्ली में अराजकता के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। इस अराजकता ने राजेंद्र नगर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन विद्यार्थियों की जान ले ली। भाजपा ने तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की जान ले ली।’’ भट्टाचार्य ने दावा किया, ‘‘उन्होंने साजिश के तहत आम आदमी पार्टी को खत्म करने, दिल्ली सरकार को कमजोर करने की कोशिश की। निर्वाचित मुख्यमंत्री जेल में हैं। उमर खालिद और कई कार्यकर्ता दिल्ली दंगों के झूठे आरोपों में जेल में हैं। भीमा कोरेगांव फर्जी मामले में फादर स्टेन स्वामी जेल में थे और हिरासत में रहते हुए उनकी मौत भी हो गई। ये नेताओं, कार्यकर्ताओं के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है।’’

आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि हिरासत में केजरीवाल का रक्त शर्करा का स्तर कम हो रहा है। राय ने कहा, ‘‘केजरीवाल को निचली अदालत और उच्चतम न्यायलय से जमानत मिल गई थी, लेकिन उन्हें जेल में रखने की साजिश रची गई। भाजपा विपक्षी नेताओं को जेल में क्यों डालना चाहती है? यूपीएससी के तीन अभ्यर्थियों की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है?’’

आप नेता ने कहा, ‘‘जब उपराज्यपाल से घटना के बारे में पूछा गया, तो वह चुप हो गए। केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करने वाली भाजपा ने दिल्ली सरकार की शक्तियां छीन लीं। वे अधिकार चाहते हैं, लेकिन जब उनसे जवाबदेही मांगी जाती है, तो वे भाग जाते हैं।’’ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार और लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ‘इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की रैली में मौजूद हैं।

Updated 17:17 IST, July 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.