Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:48 IST, August 9th 2024

PM मोदी ने शुरू किया 'हर घर तिरंगा' अभियान, सोशल मीडिया पर बदली प्रोफाइल फोटो; देशवासियों से की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से हर घर तिरंगा अभियान को एक यादगार जन आंदोलन बनाने के लिए कहा है। PM मोदी ने अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदली है।

Reported by: Digital Desk
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रोफाइल फोटो बदली। | Image: Facebook/X

PM Narendra Modi: 15 अगस्त का दिन अब दूर नहीं है। 15 अगस्त (15 August) के साथ अब एक और अभियान जुड़ गया है- ‘हर घर तिरंगा’ अभियान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर इस अभियान को सफल बनाने की पहल की है। स्वतंत्रता दिवस 2024 (Independence Day 2024) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रोफाइल फोटो को बदल लिया है। प्रोफाइल में उन्होंने अपनी फोटो की जगह भारतीय तिरंगे को लगाया है और देशवासियों से 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान में भाग लेने का आग्रह किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से "हर घर तिरंगा" अभियान को एक यादगार जन आंदोलन बनाने के लिए कहा। उन्होंने 'X' पर एक पोस्ट में लिखा, ‘इस साल स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही, आइए हम फिर से हर घर तिरंगा को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं। मैं अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदल रहा हूं और मैं आप सभी से भी ऐसा करके हमारे तिरंगे का जश्न मनाने में मेरा साथ देने का आग्रह करता हूं। और हाँ, अपनी सेल्फी harghartiranga.com पर जरूर शेयर करें।’

'मन की बात' में भी PM ने की थी अपील

28 जुलाई 2024 को 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भी प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील की थी। उन्होंने कहा कि, 'पहले की तरह इस साल भी आप 'harghartiranga.com'  पर तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी जरूर अपलोड करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आपको एक और बात याद दिलाना चाहता हूं। हर साल 15 अगस्त से पहले आप मुझे अपने ढेर सारे सुझाव भेजते हैं। आप इस साल भी मुझे अपने सुझाव जरूर भेजिए। आप MyGov या NaMo App पर भी अपने सुझाव भेज सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं ज्यादा से ज्यादा सुझावों को 15 अगस्त के संबोधन में कवर करने की कोशिश करूंगा।

2022 में शुरू हुआ "हर घर तिरंगा" अभियान

"हर घर तिरंगा" अभियान के तहत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दौरान लोगों को अपने घरों और अन्य प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। सत्तारूढ़ बीजेपी इस अभियान को सफल बनाने के लिए देशभर में अपने सदस्यों को रैली में शामिल कर रही है। आजादी के 75 साल पूरे होने को 'अमृत महोत्सव' के रूप में मनाते हुए नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2022 से 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की थी। तभी से ये एक यूनीक फेस्टिवल बन चुका है, जब हर बार 15 अगस्त को तिरंगा रैलियां निकाली जाती है। घर-घर पर तिरंगा लगाया जाता है।

यह भी पढ़ें: देशभर में 13 अगस्त को उमड़ेगा जनसैलाब, 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली का होगा आयोजन; मोदी सरकार का ऐलान

अपडेटेड 09:48 IST, August 9th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: