Download the all-new Republic app:

Published 23:39 IST, August 24th 2024

गृह मंत्री अमित शाह बोले- उचित समय पर जनगणना करायी जाएगी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि जनगणना उचित समय पर करायी जाएगी और जब इस बारे में निर्णय हो जाएगा, तब इसकी घोषणा की जाएगी।

Follow: Google News Icon
×

Share


गृह मंत्री अमित शाह | Image: PTI

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि जनगणना उचित समय पर करायी जाएगी और जब इस बारे में निर्णय हो जाएगा, तब इसकी घोषणा की जाएगी। पूरे देश में एक अप्रैल से 30 सितंबर, 2020 तक जनगणना के मकान सूचीकरण चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अद्यतन करने की कवायद की जानी थी, लेकिन कोविड-19 के प्रकोप के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।

शाह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, “जनगणना उचित समय पर की जाएगी। जब इस बारे में निर्णय हो जाएगा, तब हम इसकी घोषणा करेंगे।” गृह मंत्री शाह छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने शनिवार को माओवाद प्रभावित राज्यों के शीर्ष प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों के साथ नक्सल समस्या पर चर्चा की।  जनगणना का काम अभी भी रुका हुआ है और सरकार ने अभी तक नए कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। जनगणना दशक में एक बार करायी जाती है।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:39 IST, August 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.