Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:34 IST, January 11th 2025

'EVM मतलब एवरी वोट एगेनस्ट मुल्ला', महाराष्ट्र के मंत्री ने दिया विवादित बयान, नितेश राणे बोले- मैं कट्टर हिंदू नेता...

भाजपा नेता और महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नितेश राणे अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान दिया है।

Reported by: Priyanka Yadav
Maharashtra minister Nitesh Rane clarifies "Mini-Pakistan" remark, says 'Kerala part of India' | Image: ANI

Nitesh Rane Statement: भारतीय जनता पार्टी के नेता और महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नितेश राणे अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है। राणे ने मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधते हुए टिप्पणी कर कहा कि हम ईवीएम की वजह से जीते हैं और हम इससे इनकार नहीं कर सकते। हालांकि विरोधी EVM का सही अर्थ समझने में विफल रहे हैं।

नितेश राणे ने EVM की व्याख्या बताते हुए कहा कि इसका मतलब 'एवरी वोट एगेनस्ट मुल्ला' है। उनका कहना है कि हर वोट मुस्लमानों के खिलाफ होता है। अब उनके इस बयान को लेकर विवाद खड़ा होना अमूमन तय है। जाहिर है कि उन्होंने इससे पहले केरल पर टिप्पणी करते हुए उसे 'मिनी पाकिस्तान' कहा था।

'हां हम इवीएम के विधायक लेकिन…'

दरअसल, सांगला में आयोजित हिंदू गर्जना सभा में नितेश राणे ने एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा, 'हां हम इवीएम के विधायक हैं। लेकिन ईवीएम का अर्थ 'एवरी वोट एगेनस्ट मुल्ला' है। इसलिए गर्व से कह रहे हैं कि हमने ईवीएम के कारण चुनाव जीता है और हम तीन विधायक यहां बैठे हैं।

विपक्ष ईवीएम का मतलब समझने में नाकाम- राणे

EVM को लेकर विपक्ष के दावों पर नितेश राणे कहते हैं कि महाराष्ट्र में विपक्षी महाविकास अघाड़ी के साथी दलों में ईवीएम को लेकर काफी बेचैनी है। यही वजह है कि वह इस हकीकत को पचा नहीं पा रहे हैं कि हिंदू समुदाय ने एकजुट होकर वोटिंग की। विपक्ष ईवीएम का मतलब समझने में नाकाम रहे हैं। 

'हिंदू वोटर अब जागरूक हो चुका है' 

अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने यह भी दावा किया कि चुनाव जीतने के लिए मुसलमानों के वोटों की जरूरत नहीं है। वह मुस्लिम समुदाय के पास वोट मांगने कभी नहीं गए हैं। वह कहते हैं कि उन्होंने कहा था कि तुम जो चाहो वो करो लेकिन हिंदू मतदाता अब जागरूक हो चुका है। इसी वजह से मेरी जीत हुई है।

नितेश राणे ने कहा,

'मैं कट्टर हिंदू नेता हूं। हमेशा उनके (मुसलमानों) प्रति आलोचनात्मक रहा हूं। यही वजह है कि उन्होंने मुझे हराने की प्लानिंग की। मुझे हराने के लिए सऊदी और मुंबई से फंडिंग जुटाई गई, लेकिन हिंदू उनके सामने नहीं झुके।'

केरल को बताया था 'मिनी पाकिस्तान'

बता दें कि नितिश राणे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे हैं। हाल ही में उन्होंने केरल को मिनी पाकिस्तान करार दिया था जिस पर बखेड़ा खड़ा हो गया था। पुणे की पुरंदर तहसील में एक रैली को संबोधन करते हुए कहा था कि केरल 'मिनी पाकिस्तान' है। आतंकवादियों ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को वोट दिया है। 

यह भी पढ़ें: Chhota Rajan: तिहाड़ में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की बिगड़ी तबीयत, AIIMS में किया भर्ती

अपडेटेड 07:34 IST, January 11th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: