Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:45 IST, December 1st 2024

सीएम पद को लेकर एकनाथ शिंदे का बयान, कहा- 'मेरी तरफ से कोई किंतु-परंतु नहीं है'

Maharasht में महायुति के नए मुख्यमंत्री चुनने के बीच एकनाथ शिंदे कुछ दिन के लिए अपने गांव चले गए थे। उन्होंने कहा कि सीएम जो तय होगा उसे मेरा समर्थन होगा।

Reported by: Digital Desk
सीएम पद को लेकर एकनाथ शिंदे का बयान | Image: PTI

Eknath Shinde News: महाराष्ट्र में महायुति ने अभी तक नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया है। नया सीएम चुनने के बीच एकनाथ शिंदे कुछ दिन के लिए अपने गांव चले गए थे। अपने गांव से वापस आने के बाद उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि ‘सीएम पद को लेकर मेरी भूमिका साफ है। PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह महाराष्ट्र में CM पद का फैसला लेंगे।’

गांव से आने के बाद एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जनता दरबार में अभी भी लोग आ रहे हैं और मैं लोगों से मिल रहा हूं, ये जनता की सरकार है। मेरी तबीयत खराब थी, अब ठीक है। सीएम पद को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी है। मुख्यमंत्री पद पर जो तय होगा, उसको मेरा समर्थन होगा। मेरी तरफ से कोई किंतु-परंतु नहीं है।

'विपक्ष को विपक्ष का नेता तक नहीं मिला'

एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में ऐतिहासिक सरकार है। ये गरीबों की सरकार है और सुनहरे अक्षरों में लिखी जाएगी। विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष को विपक्ष का नेता तक नहीं मिला। इस सरकार ने कम समय में जो काम किया है, ये उसका नतीजा है। अब हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है, ये चुनाव परिणाम सरकार के काम का नतीजा है। महाराष्ट्र की जनता ने हमें भर-भरकर वोट दिया है। शिंदे ने कहा कि कल विधानमंडल पक्ष की मीटिंग है, उसमें तय हो जाएगा, क्यों चिंता करते हो, चिंता मत करो।

विधानसभा में नेता विपक्ष का नियम

महाराष्ट्र विधानसभा में इस बार नेता विपक्ष के भी लाले पड़ गए हैं। विधायी नियमों के मुताबिक नेता विपक्ष के पद पर दावेदारी पेश करने के लिए विपक्षी दल के पास कुल सीटों की कम से कम 10 प्रतिशत होनी चाहिए। महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं यानी कम से कम 29 विधायकों वाला कोई भी नेता विपक्ष के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकता है। विपक्ष के साथ इस बार मजबूरी ये है कि महाराष्ट्र में किसी भी विपक्षी दल के पास 29 सीट नहीं हैं। विपक्ष में सबसे अधिक 20 सीटें उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) को मिली हैं। इसके अलावा कांग्रेस के पास 16 और शरद पवार की पार्टी के पास 10 सीटें हैं।

ये भी पढ़ें: EVM Hack: EC ने EVM हैक कर सकने के दावे पर व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई 

Updated 16:23 IST, December 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.