Published 20:29 IST, December 7th 2024
'बदलाव के लिए शिक्षित युवाओं को राजनीति में आना चाहिए', बोलीं दिल्ली की CM आतिशी
आतिशी ने कहा, ‘‘जब शिक्षित, अच्छा इरादा रखने वाले युवा राजनीति से दूर रहते हैं तो हम अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण निर्णय गलत लोगों को लेने देते हैं।’’
- भारत
- 1 min read
Delhi CM Atishi: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने छात्रों से राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल होने का आग्रह किया और ‘‘सबसे बुरे किस्म के लोगों’’ के हाथों में महत्वपूर्ण निर्णय न छोड़े जाने के प्रति आगाह किया।
दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह में आतिशी ने उन दिनों को याद किया जब वह छात्रा थीं और बताया कि कैसे राजनीति को ‘‘निकृष्ट कार्य’’ बताकर करियर विकल्प के तौर पर खारिज कर दिया जाता था।
एक बयान के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘‘दो दशक से भी ज्यादा पहले की बात है जब मैं यहां छात्रा थी। उस समय बदलाव लाने का विचार सिर्फ दान-पुण्य या सामाजिक कार्यों तक सीमित था। राजनीति तक पहुंच पाना मुश्किल था।’’ उन्होंने बताया कि राजनीति में शामिल न होने से शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले दूसरों के हाथों में चले जाते हैं।
आतिशी ने जोर देते हुए कहा, ‘‘जब शिक्षित, अच्छा इरादा रखने वाले युवा राजनीति से दूर रहते हैं तो हम अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण निर्णय गलत लोगों को लेने देते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत का भविष्य हमारे हाथ में है। राजनीति और लोकतंत्र से जुड़ें।इसमें शामिल हुए बिना हम बदलाव की उम्मीद नहीं कर सकते।’’
यह भी पढ़ें: 'मुद्दे का राजनीतिकरण न करें...' अरविंद केजरीवाल ने कानून-व्यवस्था को लेकर BJP पर साधा निशाना
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 20:29 IST, December 7th 2024