Published 16:27 IST, December 11th 2024
'सदन में भेदभाव करते और हेडमास्टर की तरह...', सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर बोले खड़गे
सभापति धनखड़ के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव लाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसके पीछे का कारण बताया। उनका कहना है कि पक्षपाती तरीके से सदन चलाया जा रहा है।
Mallikarjun Kharge on Dhankar: राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) के खिलाफ विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) दिया है। उनका आरोप है कि सभापति (Chairman) पक्षपाती तरीके से सदन चला रहे हैं और विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा है। वहीं इसे लेकर सत्ता पक्ष की ओर से लगातार विपक्ष को घेरा जा रहा है। अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने धनखड़ पर निशाना साधते हुए कहा है कि आज सदन में नियमों से ज्यादा राजनीति हो रही है।
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के खिलाफ 'इंडी गठबंधन' के अविश्वास प्रस्ताव दिए जाने पर खड़गे कहते हैं कि धनखड़ अपनी अगली पदोन्नति के लिए सरकार के प्रवक्ता बनकर काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि धनखड़ के आचरण ने देश की गरिमा को बहुत नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने दावा करते हुए आगे कहा कि राज्यसभा में गतिरोध का सबसे बड़ा कारण खुद राष्ट्रपति धनखड़ हैं।
'सदन में नियमों से ज्यादा राजनीति हो रही'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा,
'भारत का उपराष्ट्रपति पद देश का दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद है... 1952 से आज तक किसी उपराष्ट्रपति के खिलाफ संविधान के आर्टिकल 67 के अंतर्गत उपराष्ट्रपति को हटाने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया है क्योंकि वे हमेशा निष्पक्ष और पूरी तरह राजनीति से परे रहे हैं... उन्होंने हमेशा सदन को नियमों के अनुसार चलाया... लेकिन, आज सदन में नियमों से ज्यादा राजनीति हो रही है...'
सभापति हेडमास्टर की तरह वरिष्ठ नेताओं को प्रवचन सुनाते हैं- खड़गे
खड़गे ने आगे कहा कि हमें अफसोस है कि संविधान को अंगीकार किए जाने के 75वें साल में उपराष्ट्रपति के पक्षपातपूर्व आचरण के चलते हम यह प्रस्ताव लाने को मजबूर हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि धनखड़ विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं को अपमानित करते हैं। सभापति हेडमास्टर की तरह वरिष्ठ नेताओं को प्रवचन सुनाते हैं। हमने बहुत सोच-विचार और मंथन के बाद देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए मजबूरी में यह कदम उठाया है।
विपक्ष ने उपराष्ट्रपति के खिलाफ सौंपा नोटिस
बता दें कि इंडी गठबंधन के घटक दलों ने मंगलवार को जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद से हटाने के लिए प्रस्ताव लाने से संबंधी नोटिस सौंपा था।
Updated 17:17 IST, December 11th 2024