Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:27 IST, September 21st 2024

BREAKING: आतिशी मंत्रिमंडल में हो गया विभागों का बंटवारा, CM के पास 13 तो सौरभ के पास होंगे 8 विभाग

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नई सरकार शपथ ग्रहण के साथ ही एक्शन में आ गई है। दिल्ली सरकार में विभागों के बंटवारा हो गया है।

Reported by: Deepak Gupta
CM Atishi | Image: X

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नई सरकार शपथ ग्रहण के साथ ही एक्शन में आ गई है। शाम 4.30 बजे मुख्यमंत्री आतिशी ने शपथ ग्रहण की और 7 बजे से पहले ही मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया।

दिल्ली सरकार में विभागों के बंटवारे को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसमें मुख्यमंत्री आतिशी शिक्षा, वित्त, बिजली, पानी समेत 13 मौजूदा विभागों (जो पहले उनके पास थे) की जिम्मेदारी संभालेंगी। सौरभ भारद्वाज स्वास्थ्य, शहरी विकास और समाज कल्याण समेत आठ विभागों का प्रभार संभालेंगे।

गोपाल राय के पास पर्यावरण समेत तीन विभाग होंगे। कैलाश गहलोत परिवहन, महिला एवं बाल विकास समेत 5 विभागों का प्रभार संभालेंगे। इमरान हुसैन खाद्य आपूर्ति और चुनाव विभाग का प्रभार संभालेंगे। मुकेश अहलावत दिल्ली के एससी/एसटी मंत्री बनेंगे, साथ ही श्रम समेत चार और विभाग भी संभालेंगे।

दिल्ली की नई कैबिनेट

CM आतिशी: सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं। आतिशी, ममता बनर्जी के बाद देश दूसरी मौजूदा महिला सीएम हैं। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया। कालकाजी सीट से विधायक आतिशी इसके पहले दिल्ली सरकार में कई विभागों को संभाल चुकी हैं। वो मनीष सिसोदिया की एडवाइजर भी रहीं।

सौरभ भारद्वाज: ग्रेटर कैलाश सीट से विधायक सौरभ भारद्वाज AAP के प्रवक्ता भी हैं। मनीष सिसोदिया के जेल जाने पर उनके कुछ महत्वपूर्ण मंत्रालय सौरभ को ही सौंपे गए थे।

गोपाल राय: बाबरपुर सीट से विधायक हैं। वो आम आदमी पार्टी की स्थापना के समय जुड़े और केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री भी बने।

कैलाश गहलोत: पेशे से वो एक वकील हैं। नजफगढ़ सीट से दूसरी बार विधायक बने कैलाश गहलोत को केजरीवाल की कैबिनेट का हिस्सा बनाया गया था। अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में दिल्ली सरकार की तरफ से झंडा फहराने का मौका उन्हें मिला था।

इमरान हुसैन: आतिशी की कैबिनेट में इमरान हुसैन इकलौते मुस्लिम चेहरा रहेंगे। केजरीवाल की कैबिनेट में भी इमरान को मंत्री बनने का मौका मिला था।

मुकेश अहलावत: दिल्ली की नई कैबिनेट में मुकेश अहलावत नया चेहरा हैं। उनकी पहचान एक दलित नेता के रूप में है और केजरीवाल ने उन्हें राजकुमार आनंद की जगह चुना है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनीं आतिशी तो BJP ने कसा तंज, कहा- ‘Remote Control CM’

Updated 19:31 IST, September 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.