Download the all-new Republic app:

Published 22:38 IST, October 7th 2024

कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में लुटाए 585 करोड़ रुपये, स्टार प्रचारकों की हवाई यात्रा पर 105 करोड़ खर्च

चुनाव आयोग को कांग्रेस ने आम चुनाव के साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनावों के लिए खर्च का ब्योरा दिया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में लुटाए 585 करोड़ रुपये | Image: ANI

Congress Election Expenses: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया था कि उनकी पार्टी आर्थिक संकट से जूझ रही है और उनके पास चुनाव प्रचार के लिए भी धन नहीं है। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि जो बैंक खातों में दान किया गया पैसा था, बीजेपी सरकार ने उसे फ्रीज करवा दिया है। जिस कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले नकदी संकट का दावा किया था, अब उसी कांग्रेस ने चुनाव आयोग को बताया है कि उसने संसदीय चुनावों और उसके साथ हुए 4 राज्यों के विधानसभा चुनावों पर करीब 585 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

चुनाव आयोग को दी गई जानकारी में कांग्रेस ने बताया कि आम चुनाव के साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनावों के लिए अपनी रिपोर्ट में अलग-अलग माध्यमों से हुए खर्च का ब्योरा दिया है। कांग्रेस ने कहा कि उसने विज्ञापनों और मीडिया कैंपेन पर 410 करोड़ रुपये और सोशल मीडिया के माध्यम से चुनावी कैंपेन में करीब लगभग 46 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

स्टार प्रचारकों की हवाई यात्रा पर 105 करोड़ खर्च

कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को यह भी कहा कि उसने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपने स्टार प्रचारकों की हवाई यात्रा पर करीब 105 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं। कांग्रेस ने चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी और कुछ अन्य सहित अपने प्रमुख लोकसभा उम्मीदवारों को 11.20 करोड़ रुपये का एकमुश्त भुगतान भी दिया।

प्रचार सामग्री की छपाई पर 68.62 करोड़ खर्च

इसके अलावा पार्टी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स और अन्य प्रचार सामग्री की छपाई पर कुल 68.62 करोड़ रुपये खर्च किए गए। लोकसभा चुनाव की घोषणा के समय, कांग्रेस के पास अलग-अलग रूप में कुल 170 करोड़ रुपये थे और उसे अलग-अलग तरीके से में 539.37 करोड़ रुपये मिले, जिसमें 13.76 करोड़ रुपये नकद भी शामिल थे।

प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले हंगामा खड़ा कर दिया था। क्योंकि आयकर रिटर्न के विवादों को लेकर आयकर विभाग ने उसके कुछ बैंक खाते फ्रीज कर दिए थे। हालांकि, बाद में मामला अदालत तक पहुंचने के बाद खातों को डी-फ़्रीज़ कर दिया गया था। आम चुनाव में कांग्रेस ने 543 लोकसभा सीटों में से 99 सीटें जीतीं और प्रमुख विपक्षी दल के रूप में उभरी। बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी।

ये भी पढ़ें: Haryana and Jammu and Kashmir Elections 2024 Live: रिपब्लिक पर कहां और कब देखें सबसे तेज नतीजे
 

Updated 22:38 IST, October 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.